Markets

Stocks to Watch: बॉर्डर पर भारी हलचल, इंट्रा-डे में इन शेयरों में दिख सकती है तेज उठा-पटक

Stocks to Watch: बॉर्डर पर भारी हलचल, इंट्रा-डे में इन शेयरों में दिख सकती है तेज उठा-पटक

Last Updated on May 10, 2025 11:41, AM by

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से भारी बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर स्टॉक मार्केट में घबराहट दिख रही है और एक कारोबारी दिन पहले ही इसके झटके मार्केट पर दिख चुके हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 411.97 प्वाइंट्स यानी 0.51% की फिसलन के साथ 80334.81 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.58% यानी 140.60 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 24273.80 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के कल शनिवार 10 मई को आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज आने वाले कारोबारी नतीजे

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एबीबी इंडिया, स्विगी, बैंक ऑफ इंडिया, मणप्पुरम फाइनेंस, बिड़ला कॉर्पोरेशन, सेरा सैनिटरीवेयर, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी, इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स, सीई इन्फो सिस्टम्स, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, नोवार्टिस इंडिया, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज और थर्मैक्स आज मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

10 मई को इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

अपोलो पाइप्स, अतुल ऑटो, बोरोसिल रिन्यूएबल्स, मंगलम सीमेंट, मेघमणि ऑर्गेनिक्स, शेषशायी पेपर एंड बोर्ड्स, और त्रिवेणी टर्बाइन शनिवार 10 मई को मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के नतीजे जारी

Larsen & Toubro Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एलएंडटी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 25% बढ़कर ₹5,497 करोड़, रेवेन्यू 11% उछलकर ₹74,392 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13% बढ़कर ₹8,203 करोड़ और मार्जिन 10.8% से बढ़कर 11% पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹34 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। वित्त वर्ष 2026 के गाइडेंस की बात करें तो रेवेन्यू ग्रोथ 15%, कोर मार्जिन सालाना आधार पर 8.3% से बढ़कर 8.5%, ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ 10% का अनुमान है।

Britannia Industries Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.2% उछलकर ₹559.1 करोड़ और रेवेन्यू 8.9% बढ़कर ₹4,432.2 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹75 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Titan Company Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर टाइटन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.7% उछलकर ₹870 करोड़ और रेवेन्यू 19.7% बढ़कर ₹13,477 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹29.7% बढ़कर ₹1,438 करोड़ और मार्जिन 9.9% से बढ़कर 10.7% पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹11 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Union Bank of India Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का प्रॉफिट 50.6% बढ़कर ₹4,984.9 करोड़, नेट इंटेरेस्ट इनकम 0.8% बढ़कर ₹9,514 करोड़ और प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज ₹1,259.6 से बढ़कर ₹1,543.9 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए 3.85% से गिरकर 3.60% और नेट एनपीए 0.82% से घटकर 0.63% पर आ गया।

Dilip Buildcon Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर दिलीप बिल्डकॉन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 32 गुना उछलकर ₹170.8 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 8% गिरकर ₹3,096.1 करोड़ पर आ गया। इस दौरान एक्सपेश्नल गेन ₹98.6 करोड़ से गिरकर ₹36 करोड़ पर आ गया।

MCX India Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एमसीएक्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 54.2% उछलकर ₹135.5 करोड़ और रेवेन्यू 60.8% बढ़कर ₹291.3 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹30 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Biocon Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बॉयोकॉन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 154.2% उछलकर ₹344.5 करोड़ और रेवेन्यू 12.8% बढ़कर ₹4,417 करोड़ पर पहुंच गया।

IIFL Finance Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आईआईएफएल फाइनेंस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 76.7% गिरकर ₹38.4 करोड़ पर आ गया और इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 40.1% गिरकर ₹546.7 करोड़ पर आ गया।

Pidilite Industries Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 40.5% उछलकर ₹427.5 करोड़ और रेवेन्यू 8.2% बढ़कर ₹3,141.1 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹20 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Chambal Fertilisers and Chemicals Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 34.7% उछलकर ₹130.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू इस दौरान 7.4% फिसलकर ₹2,448.7 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹5 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Zee Entertainment Enterprises Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 15 गुना बढ़कर ₹188.6 करोड़ और रेवेन्यू 0.65% बढ़कर ₹2,184.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Jindal Stainless Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जिंदल स्टेनलेस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.8% उछलकर ₹590 करोड़ और रेवेन्यू 7.9% बढ़कर ₹10,198.3 करोड़ पर पहुंच गया।

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आरईसी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 5.5% उछलकर ₹4,236.2 करोड़ और टोटल इनकम 20% बढ़कर ₹15,174.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Kalyan Jewellers Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कल्याण ज्वैलर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 36.3% उछलकर ₹187.6 करोड़ और रेवेन्यू 36.6% बढ़कर ₹61,815.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स को एक दिग्गज इंटीग्रेटेड पावर प्लांट इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर से 190 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सुपरक्रिटिकल और सबक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स की एक सीरिज में इस्तेमाल होने वाले स्टेनलेस स्टील सीमलेस बॉइलर ट्यूब्स के लिए है।

Bharat Petroleum Corporation

भारत पेट्रोलियम ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 50-50 मेगावाट क्षमता की विंड एनर्जी प्रोडेक्ट के डेवलपमेंट के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया है। मध्य प्रदेश के प्रोजेक्ट का ऑर्डर सुजलॉन एनर्जी और महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट का ऑर्डर इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला है। ये प्रोजेक्ट्स दो साल के भीतर पूरा होने और चालू होने की उम्मीद है।

Mahindra and Mahindra Financial Services

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने 2,996.16 करोड़ रुपये मूल्य के 15.44 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है और इश्यू प्राइस 194 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एलिजिबल शेयरहोल्डर के पास हर आठ शेयरों पर एक राइट्स इक्विटी शेयर का राइट होगा।

ब्रिगेड ग्रुप ने व्हाइटफील्ड, बेंगलुरु में 11 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। इस जमीन को प्रीमियम कमर्शियल प्रोजेक्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा, जिसका लीज लायक ग्रास एरिया करीब 15 लाख वर्ग फीट होगा और इसका ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू 2,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा।

One97 Communications (Paytm)

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के सीईओ विजय शेखर शर्मा और उनके भाई अजय शेखर शर्मा ने कंपनी के एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) से जुड़े एक मामले में बाजार नियामक सेबी के साथ कुल 2.8 करोड़ रुपये का भुगतान करके समझौता किया है। समझौते के तहत विजय 3 साल की अवधि के लिए किसी भी लिस्टेड कंपनी से कोई भी नया ईएसओपी स्वीकार नहीं करेंगे। इसके अलावा सेबी ने वन97 कम्युनिकेशंस को दोनों भाइयों को दिए गए ईएसओपी को रद्द करने का निर्देश दिया है जिसके बाद विजय को दिए गए 2.1 करोड़ और अजय को दिए गए 2.23 लाख के ईएसओपी रद्द कर दिए गए।

आज केनरिक इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज सत्व सुकून लाइफकेयर के राइट्स की तो नवकार अर्बनस्ट्रक्चर और शंताई इंडस्ट्रीज के स्प्लिट की एक्स-डेट है। इसके अलावा आज बजाज फाइनेंस, आनंद राठी वेल्थ, कोफोर्ज, लॉरस लैब्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) और यूको बैंक के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं इंडस इंफ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की तो केमबॉन्ड केमिकल्स और सीपी कैपिटल के स्पिन ऑफ की एक्स-डेट है।

आज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL), मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top