Last Updated on May 10, 2025 11:40, AM by
Make My Trip Shares: भारत और पाकिस्तान की बीच बढ़ते तनाव ने मेक माय ट्रिप के शेयरों को जमीन पर ला दिया और इस साल जितनी तेजी थी, वह गायब हो गई। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर मेक माय ट्रिप के शेयर करीब 10 फीसदी टूट गए। यह सितंबर 2024 के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। सितंबर 2024 में इसके शेयर एक दिन में 11 फीसदी से अधिक टूटे थे। सिर्फ एक ही दिन नहीं बल्कि इसके शेयर लगातार तीन कारोबारी दिनों में फिसले हैं और मार्केट कैप से 105 करोड़ डॉलर से अधिक साफ हो गए।
Make My Trip Shares: क्यों लगा झटका?
भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव के चलते ट्रैवल, टूरिज्म और एविएशन सेक्टर के स्टॉक्स में बिकवाली का भारी दबाव बना है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी भारी तनाव ने मेक माय ट्रिप को भारी शॉक दिया। इसकी वजह ये है कि दोनों देशों के बीच तनाव के माहौल में यात्राएं रद्द होने, घूमने-फिरने में कटौती और डिस्क्रेशनरी स्पेंडिंग में कमी की आशंका है। एयरस्पेस पर लगे प्रतिबंधों और फ्लाइट के रद्द होने से ट्रैवल की योजनाओं पर असर पड़ सकता है क्योंकि देशी और विदेशी विमान कंपनियां या तो अपना रास्ता बदल सकती हैं या फ्लाइट ही रद्द कर सकती हैं।
अमेरिकी मार्केट में लिस्ट है नास्डाक
मेक माय ट्रिप के शेयर अमेरिकी मार्केट में नास्डाक पर लिस्ट हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव के चलते इसका मार्केट कैप गिरकर 1138 करोड़ डॉलर पर आ गया है। हालिया गिरावट ने इस साल मेक माय ट्रिप के शेयरों की पूरी तेजी खा ली। यह जियोपॉलिटिल झटके से जुड़ी संवेदनशीलता को दिखाता है। इसके अलावा इंडियन अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) में भी अमेरिकी मार्केट में भारी गिरावट आई।
