Markets

MF investment : अप्रैल में तेजी के बावजूद इक्विटी म्युचुअल फंडों में निवेश घटा, SIP की बहार कायम

MF investment : अप्रैल में तेजी के बावजूद इक्विटी म्युचुअल फंडों में निवेश घटा, SIP की बहार कायम

Last Updated on May 9, 2025 15:05, PM by

SIP Investment : अप्रैल में बाजार में तेजी के बावजूद इक्विटी म्युचुअल फंडों में निवेश घटा है। MF के संगठन AMFI ने आज आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक इक्विटी MF में निवेश 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, बाजार में लगातार SIP की बहार बनी हुई है। अप्रैल में रिकॉर्ड SIP निवेश देखने को मिला है। इस अवधि में SIP के जरिए होने वाला निवेश बढ़कर 26,632 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। अप्रैल में 46 लाख नए SIP अकाउंट्स जुड़े हैं। अप्रैल में 1.36 करोड़ SIP अकाउंट्स मैच्योर/बंद हुए हैं। मई से SIP क्लोज अकाउंट्स संख्या में बड़ी गिरावट दिखेगी। क्लिनअप प्रोसेस की वजह से SIP A/c क्लोजर A/C संख्या अधिक रही है।

AMFI के ताजें आंकड़ों के मुताबिक इक्विटी MF निवेश 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। अप्रैल में नेट इक्विटी निवेश मार्च के 25,017 करोड़ रुपए से घटकर 24,253 करोड़ रुपए पर रहा है। अप्रैल में लार्जकैप फंडों में होने वाला निवेश मार्च के 2,479 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,671 करोड़ रुपए पर रहा है। अप्रैल में स्मॉलकैप फंडों में होने वाला निवेश मार्च के 4,092 करोड़ रुपए से घटकर 4,000 करोड़ रुपए रहा है।

 

अप्रैल में मिडकैप फंडों में होने वाला निवेश मार्च के 3,439 करोड़ से घटकर 3,314 करोड़ रुपए पर रहा है। अप्रैल में म्युचुअल फंडों का कुल AUM मासिक आधार पर 6.5 फीसदी बढ़कर 70 लाख करोड़ रुपए रहा है।

इक्विटी फंड्स में होने वाले निवेश के आंकड़ों पर नजर डालें तो नवंबर 2024 में इक्विटी फंड्स में 35,927.3 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। दिसंबर 2024 में ये आंकड़ा बढ़कर 41,136 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जनवरी 2025 में इक्विटी फंड्स में 39,706 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। जबकि फरवरी 2025 में इक्विटी फंड्स में 29,241 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। मार्च 2025 में इक्विटी फंड्स में 25,017 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। वहीं, अप्रैल 2025 में इक्विटी फंड्स में 24,253 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top