Uncategorized

Stock Market Today: भारत के साथ ट्रेड डील करने को तैयार ट्रंप? बाजार में आज इन ट्रिगर्स पर रखें तेज नजर | Zee Business

Stock Market Today: भारत के साथ ट्रेड डील करने को तैयार ट्रंप? बाजार में आज इन ट्रिगर्स पर रखें तेज नजर | Zee Business

Last Updated on May 8, 2025 9:42, AM by

 

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में रिकवरी के बीच थोड़ा-बहुत उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. लेकिन फिलहाल बाजार के लिए अच्छी खबरें भी आती दिख रही हैं. लेकिन पहले…. आज गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. बाजार के लिए गिफ्ट निफ्टी से थोड़े सुस्त संकेत हैं. लेकिन ग्लोबल बाजारों में तेजी है. आज दो चीजों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा. पहला- भारत-पाकिस्तान तनाव पर. दूसरा- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वो आज बड़ा ट्रेड डील कर सके हैं. और जिस तरीके से भारत इस वार्ता में आगे रहा है, उससे बहुत संभव है कि ये डील भारत के साथ ही होने वाली है.

अमेरिका से क्या हैं खबरें?

दरअसल, डॉनल्ड ट्रंप ने Truth Social पर कहा कि आज शाम अमेरिका बड़ी ट्रेड डील का ऐलान कर सकता है. एक बड़े और बेहद सम्मानित देश के साथ ट्रेड डील पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा. इसके इतर, खबरों में है कि अमेरिकी फेड ने ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के स्थिर रखीं हैं. जेरोम पॉवेल ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई का खतरा बढ़ा है. पॉवेल ने टैरिफ का असर कम करने के लिए ब्याज दरें पहले घटाने की संभावना से इनकार किया. फेड पॉलिसी के बाद बढ़त पर अमेरिकी बाजार बंद हुए. दो दिनों की गिरावट के बाद डाओ में करीब 300 अंकों की तेजी तो नैस्डैक 50 अंक चढ़ा.

FIIs की खरीदारी से जोश

भारतीय शेयर बाजारों में नवंबर 2020 के बाद FIIs ने पहली बार लगातार 15वें दिन की खरीदारी की. कल कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 5200 करोड़ की खरीद की तो घरेलू फंड्स ने भी करीब 2400 करोड़ के शेयर खरीदे. GIFT निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ 24400 के नीचे था. डाओ फ्यूचर्स 70 अंक ऊपर था. निक्केई सुस्त था.

कच्चा तेल डेढ़ परसेंट गिरकर 61 डॉलर के पास था. सोना करीब 40 डॉलर फिसलकर 3400 के नीचे तो चांदी भी 2 परसेंट टूटकर 33 डॉलर के नीचे फिसली. घरेलू बाजार में सोना 450 रुपए गिरकर 97,100 के नीचे तो चांदी 1100 रुपए टूटकर 95,700 के पास बंद हुई.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top