Last Updated on May 8, 2025 3:02, AM by Pawan
Dabur India Q4 Results: BSE 100 में शामिल दिग्गज FMCG कंपनी डाबर इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने मुनाफा में 8.4 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, ये अनुमान से कम रहा है. दूसरी तरफ, इनकम के मोर्चे उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने निवेशकों को 525 फीसदी डिविडेंड की भी सौगात दी है. बुधवार को कारोबार सत्र के दौरान डाबर का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.
Dabur India Q4 Results: 5.25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
डाबर की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5.25 रुपए प्रति शेयर (525%) फाइनल डिविडेंड का ऐलान किय है. आने वाले वक्त में कंपनी द्वारा रिकॉर्ड डेट और डिविडेंड के भुगतान की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 320 करोड़ रुपए (330 करोड़ रुपए का अनुमान) रहा है . पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 349 करोड़ रुपए रहा था.
Dabur India Q4 Results: रेवेन्यू, कामकाजी मुनाफे में आया उछाल
डाबर की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 0.6 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का 2815 करोड़ रुपए से बढ़कर 2830 करोड़ रुपए रहा है. कामकाजी मुनाफे में 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 427 करोड़ रुपए से बढ़कर 467 करोड़ रुपए रहा है. मार्जिन भी 15 फीसदी से बढ़कर 16.6 फीसदी हो गया है. कपनी का रिटेल बिजनेस के रेवेन्यू में 20.5 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का रिटेल बिजनेस 24.56 करोड़ रुपए रहा है.
Dabur India Q4 Results: सालभर में 14.05 फीसदी टूट चुका है शेयर
डाबर इंडिया का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 0.05% या 0.25 अंकों की तेजी के साथ 480.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.12 % या 0.60 अंकों की गिरावट के साथ 480 रुपए पर बंद हुआ है. डाबर इंडिया का 52 वीक हाई 672 रुपए और 52 वीक लो 433.30 रुपए है. कंपनी का शेयर अभी तक 6.06 फीसदी तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में 10.20 फीसदी और एक साल में कंपनी के शेयर में 14.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
