Uncategorized

पाकिस्तान के साथ टेंशन से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ

पाकिस्तान के साथ टेंशन से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ

Last Updated on May 8, 2025 16:55, PM by

नई दिल्ली: पाकिस्तान और भारत के बीच टेंशन से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी सहम गया। सुबह जहां यह हरे निशान पर खुला था, वहीं शाम को यह लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 411.97 अंकों की गिरावट के साथ 80,334.81 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 में भी गिरावट आई। यह 140.61 अंक लुढ़कर 24,273.80 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स गुरुवार सुबह 165.56 अंकों की तेजी के साथ 80,912.34 अंक पर खुला था। दिन के कारोबार के दौरान यह 80,927.99 अंक पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में बिकवाली के कारण इसमें गिरावट आ गई।

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मंगलवार रात हमला किया था। इसके बाद भी बुधवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर बंद हुई थी। बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105.71 अंक की बढ़त के साथ 80,746.78 और निफ्टी 34.80 की मजबूती के साथ 24,414.40 पर बंद हुआ था। बाजार की तेजी का नेतृत्व ऑटो और रियल्टी शेयरों ने किया। निफ्टी ऑटो और रियल्टी इंडेक्स एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी हरे निशान में थे। केवल फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top