Last Updated on May 7, 2025 9:09, AM by
Top 20 Stocks Today- गोदरेज कंज्यूमर चौथी तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई। Q4 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। Q4 में 1893 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 412 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ। Q4 में EBITDA मार्जिन 22.3% से घटकर 21.1% रही। इसकी वजह से आज कंज्यूमर सेक्टर के साथ ही रिजल्ट पेश करने वाली अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Godrej Consumers और Avanti Feeds सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1- GOKALDAS EXPORTS (GREEN)
भारत का UK के साथ FTA डील की है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
भारत का UK के साथ FTA डील की है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
भारत का UK के साथ FTA डील की है। ये इंडियन लीकर कंपनिनयों के बुरी खबर है। लिहाजा शेयर में कमजोरी की उम्मीद है
IPO का लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ। लॉक-इन खत्म होने से 4.24 करोड़ शेयरों की बिक्री की आशंका है
स्टॉक स्प्लिट में 10 के शेयर 2 में विभाजित होंगे। स्प्लिट के बाद 1 के बदले 5 शेयर मिलेंगे
इस शेयर में आज तेजी देखने को मिल सकती है
चौथी तिमाही में इसके नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। लिहाजा शेयर में कमजोरी दिख सकती है
8) PIRAMAL ENTERPRISES (RED)
चौथी तिमाही में इसके नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। लिहाजा शेयर में कमजोरी दिख सकती है
कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
10) PRESTIGE ESTATES (GREEN)
इस शेयर में आज अपमूव दिखने की संभावना है
यतिन मोता की टीम
1) United Spirits (GREEN)
UK के साथ FTA को लेकर डील हुई। स्कॉच व्हिस्की जैसे UK के अल्कोहल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटेगी। अभी UK की स्कॉच व्हिस्की, वाईन पर 150% तक इंपोर्ट ड्यूटी लगती है
2) Welspun Living (GREEN)
भारत से गारमेंट, फुटवियर का एक्सपोर्ट बढ़ेगा। UK भारत के गारमेंट, फुटवियर पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाएगा
3) Godrej Consumers (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। Q4 में 1893 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 412 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 3,386 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,598 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 755.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `759.4 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 22.3% से घटकर 21.1% रही
तिमाही आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 220 करोड़ रुपये से बढ़कर 494 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 768 करोड़ रुपये से बढ़कर 847 करोड़ रुपये रही।
तिमाही आधार पर Q4 में मुनाफा 3,023 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,355 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1.11 लाख करोड़ रुपये से घटकर 10.94 लाख करोड़ रुपये रही
6) KEI Industries (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 168.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 227 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 2,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,915 रही
तिमाही आधार पर Q4 में मुनाफा 225 करोड़ रुपये से बढ़कर 252 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,758 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,865 करोड़ रुपये रही
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 47.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 62.9 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 620 करोड़ रुपये से बढ़कर 677 करोड़ रुपये रही
9) Kansai Nerolac Paints (Red)
Q4 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। Q4 में मुनाफा 116 करोड़ रुपये से घटकर 108.5 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,769.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,817 करोड़ रुपये रही
RVUNL (राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड) के साथ कंपनी ने करार किया
