Markets

Stocks to Watch: ‘Operation Sindoor’ का मार्केट पर दिखेगा असर? इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: ‘Operation Sindoor’  का मार्केट पर दिखेगा असर? इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on May 7, 2025 9:53, AM by

Stocks to Watch: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर जवाबी हमले के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित उन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती रही है। कुल मिलाकर 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 155.77 प्वाइंट्स यानी 0.19% की गिरावट के साथ 80641.07 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.33% यानी 81.55 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24379.60 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

 

कोल इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, ब्लू स्टार, कारट्रेड टेक, डाबर इंडिया, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, एमआरएफ, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, सफायर फूड्स इंडिया, सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क, सोनाटा सॉफ्टवेयर, सिम्फनी, टाटा केमिकल्स, यूनाइटेड ब्रुअरीज, वोल्टास और वंडरला हॉलिडेज आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी

Godrej Consumer Products Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सालाना आधार पर ₹1,893.2 करोड़ के घाटे से ₹412 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6.3% बढ़कर ₹3,598 करोड़ पर पहुंच गया और एक्सपेश्नल लॉस ₹2,375.7 करोड़ से घटकर₹31.4 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹5 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।

One 97 Communications (Paytm) Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पेटीएम का घाटा ₹550.5 करोड़ से घटकर ₹544.6 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू भी 15.7% फिसलकर ₹1,911.5 करोड़ पर आ गया। अदर इनकम ₹131.7 करोड़ से उछलकर ₹223.8 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन एक्सपेश्नल लॉस जीरो से बढ़कर ₹522 करोड़ पर पहुंच गया।

Mahanagar Gas Q4 (Standalone QoQ)

मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर महानगर गैस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 11.9% उछलकर ₹252.2 करोड़ और रेवेन्यू 6.1% उछलकर ₹1,864.9 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹18 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

BSE Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बीएसई का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 362% उछलकर ₹494.4 करोड़ और रेवेन्यू 75% उछलकर ₹846.6 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹23 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।

eMudhra Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ईमुद्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.8% उछलकर ₹23.9 करोड़ और रेवेन्यू 47.3% उछलकर ₹146.9 करोड़ पर पहुंच गया।

KEI Industries Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर केईआई इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 34.5% उछलकर ₹226.5 करोड़ और रेवेन्यू 25.1% उछलकर ₹2,914.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Piramal Enterprises Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पिरामल एंटरप्राइजेज ₹953.5 करोड़ के स्टैंडएलोन मुनाफे से ₹23.33 करोड़ के घाटे में आ गई। नेट इंटेरेस्ट इनकम भी 6.5% गिरकर ₹245.1 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹11 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Hindustan Petroleum Corporation (HPCL) Q4 (Standalone QoQ)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 11% उछलकर ₹3,355 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 0.9% फिसलकर ₹1,09,492.4 करोड़ पर आ गया।

Aarti Drugs Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आरती ड्रग्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 32.7% उछलकर ₹62.9 करोड़ और रेवेन्यू 9.2% उछलकर ₹676.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Aptus Value Housing Finance Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एप्टुस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 38.8% उछलकर ₹169.6 करोड़ और रेवेन्यू 22.9% उछलकर ₹354.4 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने संजय मित्तल को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और जॉन विजयन रयप्पा को चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया है।

Kansai Nerolac Paints Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंसाई नेरोलैक पेंट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.5% गिरकर ₹108.5 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 2.7% उछलकर ₹1,816.7 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹3.75 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजरें

श्रीराम फाइनेंस के बोर्ड ने श्रीराम इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (एसआईएचपीएल) से 50.11 करोड़ रुपये (158.28 रुपये प्रति शेयर की दर से) में श्रीराम ओवरसीज इन्वेस्टमेंट के 31.66 लाख इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

Sun Pharmaceutical Industries

सन फार्मा के EVP (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सीएस मुरलीधरन 1 जुलाई 2025 से रिटायर हो जाएंगे। बोर्ड ने जयश्री सतगोपन को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है, और उनका कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू होगा।

Life Insurance Corporation of India

एलआईसी की चीफ इनचार्ज (बोर्ड एंड सेक्रेटेरियल) बेला पॉल (Bella Paul) 6 मई से स्वैच्छिक रूप से रिटायरमेंट ले लिया।

Prestige Estates Projects

इंदिरापुरम स्थित प्रेस्टीज सिटी ने अपने लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर 1,200 इकाइयों में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हासिल की है।

रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के बोर्ड ने 6 मई से प्रभावी कंपनी के अंतरिम चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में सुमित जावेरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अभी वह कंपनी के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Gujarat Mineral Development Corporation (GMDC)

जीएमडीसी ने गोल्डक्रेस्ट सीमेंट और कैलाश दर्शन हाउसिंग डेवलपमेंट (गुजरात) के एक कंसोर्टियम सिटी गोल्ड पाइप्स के साथ एक लॉन्ग-टर्म सप्लाई एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट 40 साल में 15.0 करोड़ टन चूना पत्थर की सप्लाई के लिए हुआ है।

जीपी पेट्रोलियम्स ने स्पेशल्टी बिटुमेन प्रोडक्ट्स और इससे जुड़ी अन्य चीजों के निर्माण और व्यापार के लिए एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाएगी जिसके लिए वेस्ट कोस्ट ऑयल्स एलएलपी के साथ एक एमओयू पर साइन हो गया है।

बल्क डील्स

कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के 6.5 लाख शेयर 338.61 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं।

इंडिया मैक्स इन्वेस्टमेंट फंड ने ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स के 1.68 लाख शेयर 146.9 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं।

एजिस इन्वेस्टमेंट फंड ने एक्सपो गैस कंटेनर्स के 1.5 लाख शेयर 65.27 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं।

आज अरुणाय ऑर्गेनिक्स (Arunaya Organics) के शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज एवांटेल के राइट्स की एक्स-डेट है तो इंफो ऐज (इंडिया) के स्प्लिट की। वहीं क्रिसिल, सुंदरम फास्टनर्स और वरुण बेवरेज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

आज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL), मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top