Last Updated on May 7, 2025 21:44, PM by Pawan
Blue Star Q4 Results: एयर कंडीशनिंग और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट की दिग्गज भारतीय कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड (Blue Star Ltd) ने बुधवार को चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए। इसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.6% बढ़कर ₹193.6 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹160.5 करोड़ थी।
ब्लू स्टार की रेवेन्यू इनकम सालाना आधार पर 20.8% की वृद्धि के साथ ₹4,019 करोड़ पर पहुंच गई। यह वृद्धि घरेलू और व्यावसायिक दोनों सेगमेंट्स में एयर कंडीशनिंग प्रोडक्ट की मजबूत मांग के चलते आई।
EBITDA में भी 15.5% की वृद्धि हुई और यह ₹279.5 करोड़ रहा। हालांकि, ऊंची कच्चे माल की लागत और कीमतों की प्रतिस्पर्धा के कारण EBITDA मार्जिन 7.3% से घटकर 7% पर आ गया।
इन्वर्टर वाली एसी की बढ़ रही डिमांड
Blue Star ने अपने सकारात्मक प्रदर्शन का श्रेय डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, बढ़ते डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क और एनर्जी-एफिशिएंट इक्विपमेंट को बढ़ावा देने वाली सरकारी पहलों को दिया है।
गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच उपभोक्ताओं के खर्च में तेजी ने खासकर इन्वर्टर वाली एसी की मांग को बढ़ाया है। हालांकि, तिमाही के दौरान सप्लाई चेन में दिक्कत और इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी जैसे चुनौतियां भी बनी रहीं।
डिविडेंड और स्टॉक आउटलुक
ब्लू स्टार के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹9 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने संकेत दिया है कि वह भारत में बढ़ते एयर कंडीशनिंग बाजार को भुनाने के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। एडवांस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ टियर-2 व टियर-3 शहरों में पैठ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
एनालिस्टों का मानना है कि शहरीकरण, जलवायु परिवर्तन, और डिस्पोजेबल इनकम में बढ़ने जैसे ट्रेंड के चलते कंपनी की ग्रोथ बरकरार रहने की संभावना है।
ब्लू स्टार के शेयरों का हाल
ब्लू स्टार के शेयर मंगलवार को 0.61% की मामूली बढ़त के साथ 1,680.00 रुपये पर बंद हुए। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 14.38% की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में स्टॉक 25.66% नीचे आया है। ब्लू स्टार का मार्केट कैप 34.54 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
