Last Updated on May 6, 2025 10:42, AM by Pawan
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा फिर लौटता दिख रहा है. दो साल में पहली बार FII और DII दोनों ने लगातार छठे दिन मिलकर खरीदारी की है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कल कैश मार्केट में 3800 करोड़ रुपए से अधिक की शुद्ध खरीदारी की, जो कि उनकी तेरहवें दिन की लगातार निवेश की है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 2800 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में व्यापक सपोर्ट देखने को मिला.
कल अमेरिकी बाजार में लगा ब्रेक
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो अमेरिकी शेयर बाजारों में नौ दिनों की तेजी के बाद कल ब्रेक लगा. डाओ जोंस 400 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 100 अंक गिरा, जबकि टेक-heavy नैस्डैक 125 अंक टूटकर बंद हुआ. इसके विपरीत GIFT निफ्टी आज सुबह करीब 50 अंक की बढ़त के साथ 24600 के पास पहुंचा. निवेशकों की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की FOMC बैठक पर टिकी है, जो आज से शुरू हो रही है. इस बैठक से दरों पर कोई बड़ा संकेत मिलने की उम्मीद है. जापान के बाजार आज भी बंद रहे, जिससे एशियाई संकेत सीमित हैं.
कमोडिटी बाजारों में भी हलचल बनी हुई है. कच्चा तेल मामूली रिकवरी के साथ 61 डॉलर प्रति बैरल के करीब है, जबकि डॉलर पर दबाव से सोने की कीमतों में जोरदार उछाल आया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 100 डॉलर बढ़कर 3350 डॉलर के करीब पहुंचा, वहीं घरेलू बाजार में यह 2000 रुपए उछलकर 94750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी भी 350 रुपए की मजबूती के साथ 94400 पर बंद हुई.
कंपनी नतीजे मिले-जुले
कंपनी नतीजों की बात करें तो Coforge के नतीजे मिले-जुले रहे, हालांकि कंपनी ने मजबूत गाइडेंस दी है. CAMS और Indian Hotels का प्रदर्शन अनुमान के अनुरूप रहा. आज F&O सेगमेंट में HPCL, BSE, Bank of Baroda, Paytm, CG Power और Godrej Consumer समेत 10 कंपनियों के नतीजे आने हैं, जिनपर बाजार की नजर रहेगी.
Ather Energy का इश्यू आज बाजार में लिस्ट होगा. यह IPO केवल डेढ़ गुना ही भरा था. इसका इश्यू प्राइस 321 रुपए है. इसकी लिस्टिंग को लेकर सुबह 8 बजे ज़ी बिज़नेस पर अनिल सिंघवी की राय महत्वपूर्ण होगी. इधर, भारत-पाक तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने 54 साल बाद बड़ा कदम उठाया है. देश के कई राज्यों में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिससे सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की जा सके.