Markets

Paytm Stocks: तिमाही नतीजे से पहले पेटीएम का शेयर लाल, 5% लुढ़का भाव, जानें ब्रोकरेज के अनुमान

Paytm Stocks: तिमाही नतीजे से पहले पेटीएम का शेयर लाल, 5% लुढ़का भाव, जानें ब्रोकरेज के अनुमान

Last Updated on May 6, 2025 13:44, PM by

Paytm shares: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) के शेयर आज 6 मई को कारोबार के दौरान 5% तक लुढ़क गए। यह गिरावट ऐसे दिन आई है, जब कंपनी आज अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। कंपनी का शेयर निफ्टी 500 इंडेक्स में टॉप लूजर में शामिल रहा। वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड आज 6 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे करने वाली है। इसको लेकर ब्रोकरेज फर्मों के अनुमान मिलेजुले नजर आ रहे हैं। कुछ कंपनी के मुनाफे में आने की संभावना बता रहे हैं तो कुछ को अभी भी इसके घाटे में ही रहने की आशंका है।

ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल और यस सिक्योरिटीज का मानना है कि Paytm को इस तिमाही में 3.6 करोड़ रुपये से 4.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हो सकता है। हालांकि मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि कंपनी को 112 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हो सकता है, हालांकि यह घाटा पिछली तिमाहियों की तुलना में कम रहेगा।

JM फाइनेंशियल ने कहा कि उसे मार्च तिमाही में पेटीएम का रेवेन्यू 1,975 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो सालाना आधार पर 13 फीसदी और तिमाही आधार पर 8 फीसदी की ग्रोथ है। हालांकि EBITDA के स्तर पर उसने कंपनी को 65 करोड़ रुपये के घाटे में रहने का अनुमान जताया है। हालांकि ये घाटा भी सालाना और तिमाही दोनों आधार पर 71% का सुधार है।

 

ब्रोकेरेज ने कंपनी का EBITDA मार्जिन -3.3% रहने का अनुमान जताया है, जो सालाना आधार पर 6.6 फीसदी और तिमाही आधार पर 8.89 फीसदी अधिक है।

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, पेटीएम का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 2,098 करोड़ रहने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में 7.5% कम और तिमाही दर तिमाही 15% अधिक है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कम डेप्रिसिएशन लागत के कारण कंपनी के ऑपरेटिंग मुनाफे में सुधार होगा। साथ ही डिस्बर्समेंट और GMV में तिमाही आधार पर सुधार की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने कहा कि UPI इंसेंटिव से रेवेन्यू को बढ़ावा मिल सकता है और भविष्य की EBITDA गाइडेंस को लेकर भी नजर बनी रहेगी।

शेयर का प्रदर्शन

NSE पर सुबह 11.40 बजे के करीब, पेटीएम के शेयर 4.55 फीसदी की गिरावट के साथ 826.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 16.30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। यह शेयक अब भी अपने IPO प्राइस 2,150 रुपये से करीब 61% नीचे ट्रेड कर रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top