Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में मामूली बढ़त, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, आज से US फेड की बैठक शुरू

Global Market:  गिफ्ट निफ्टी में मामूली बढ़त, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, आज से US फेड की बैठक शुरू

Last Updated on May 6, 2025 8:56, AM by

गिफ्ट निफ्टी में  हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि एशिया मिलेजुले कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में दबाव नजर आया। 9 दिनों की तेजी के बाद मुनाफावसूली आई। टैरिफ की अनिश्चितता ने कल अमेरिकी बाजार पर दबाव बनाया। जुलाई 2024 के बाद निचले स्तरों पर फैक्ट्री आउटपुट पहुंचा है।

टैरिफ पर बोले ट्रंप

फिलहाल चीन से बातचीत का इरादा नहीं है। विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ संभव है।

 

आज से US फेड की बैठक शुरू

फेड की बैठक आज से शुरू होगी, जिसमें ब्याज दरें स्थिर रहने की संभावना है। जेरोम पॉवेल का ट्रंप की इच्छा के खिलाफ फैसला संभव है, क्योंकि महंगाई अभी भी फेड के लक्ष्य से ऊपर है। ट्रंप, टैरिफ और आर्थिक नीति पर पॉवेल की कमेंट्री पर नजर होगी।

वेल्स फारगो को तेजी की उम्मीद

अमेरिकी बैंक वेल्स फार्गो को यहां के बाजार में तेजी की उम्मीद है। बैंक ने S&P500 इंडेक्स के लिए 7,007 का लक्ष्य बरकरार रखा है। उनका कहना है बाजार अनिश्चितता के चरम से आगे निकल चुका है। वहीं, मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि S&P500 इंडेक्स में आगे तेजी की उम्मीद कायम है और यह इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच सकता है। लेकिन, इस तेजी के लिए चीन के साथ डील जरूरी है।

ताइवान में क्या हो रहा है?

ताइवानी डॉलर में पिछले 2 दिनों में करीब 10% की मजबूती देखने को मिल रही है। US के साथ समझौते की उम्मीद में ताइवानी डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान का करेंट अकाउंट लगातार चार साल से $100 अरब के पार बना हुआ है। सेंट्रल बैंक का कहना है कि एक्सपोर्ट्स, FIIs के निवेश से करेंसी मजबूत हुई। दूसरी एशियाई करेंसी में भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती है।

बाजार के लिए कुछ अहम आंकड़े

US डॉलर इंडेक्स 100 से नीचे बरकरार है। ब्रेंट क्रूड $60 के करीब स्थिर बना हुआ है। WTI चार साल के निचले स्तर पर पहुंचा है। इस बीच सोने में खरीदारी फिर से तेज हुई है। कॉमेक्स पर सोना फिर से $3,400 के करीब पहुंचा है। 2 साल की US बॉन्ड यील्ड फेड बैठक से पहले 3.84% पर है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.08 फीसदी चढ़कर 20,549.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 25,612.96 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 3,303.21 के स्तर पर दिख रहा है। जापान और दक्षिण कोरिया के बाजार आज बंद हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top