Last Updated on May 6, 2025 13:43, PM by
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते SAMCO Securities के ओम मेहरा, 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता और Raghunath Capital के पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 1.8% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर सचिन गुप्ता के सुझाये स्टॉक्स ने 2.1% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर पवन महेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.14% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Apar Industries
ओम मेहरा ने इसमें 5667 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 6240 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 5500 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY RR Kabel
सचिन गुप्ता ने इस स्टॉक में 1234 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1199 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1330 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tube Investments
पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 2952 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते है
SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bajaj Auto
ओम मेहरा ने इसमें 7996 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 8400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 7900 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bharti Airtel
सचिन गुप्ता ने इस स्टॉक में 1899 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1852 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2020 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Raghunath Capital के पवन महेश्वरी का कमाईवाला स्टॉकः SELL Axis Bank
पवन महेश्वरी ने इस स्टॉक में 1165 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1184 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।