Last Updated on May 6, 2025 15:18, PM by
नई दिल्ली: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में मंगलवार को उछाल आया। मार्केट खुलते ही बीएसई पर कंपनी के शेयर 4% तक बढ़ गए। इस भारतीय कंपनी के शेयर में तेजी इसलिए आई है क्योंकि इसने पाकिस्तान के दुश्मन देश इजराइल की कंपनी हेवनड्रोन्स (HevenDrones) के साथ एक समझौता किया है। यह समझौता रक्षा और सिविल ड्रोन बाजार में अवसरों को तलाशने के लिए किया गया है। इसका मकसद दोनों कंपनियों के कारोबार को बढ़ाना है।
इस समझौते के तहत, दोनों कंपनियां भारत में मिलकर लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन बनाएंगी। इसके लिए एक जॉइंट वेंचर भी बनाया जाएगा। यह कदम भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम को बढ़ावा देगा। इससे देश में ही ड्रोन बनेंगे और विदेशों में भी भेजे जाएंगे।
कितनी आई शेयर तेजी?
पारस डिफेंस के शेयर सोमवार को 1375.70 रुपये पर बंद हुए थे। मंगलवार को यह तेजी के साथ 1391.10 रुपये पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी आ गई और कुछ ही देर में यह करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 1429.30 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट भी आई। सुबह 11:30 बजे यह शेयर 0.77% फीसदी की गिरावट के साथ 1365.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
पहले भी किया है समझौता
पारस डिफेंस की इजराइली कंपनी के साथ यह दूसरी साझेदारी है। इससे पहले भी कंपनी ने एक और इजराइली कंपनी माइक्रोकोन विजन के साथ समझौता किया था। यह कंपनी कंट्रोप और राफेल ग्रुप का हिस्सा है। इस समझौते का मकसद भारत के रक्षा और ड्रोन सिस्टम को मजबूत करना है। इस साल की शुरुआत में, पारस को लाइट मशीन गन बनाने का लाइसेंस भी मिला था।
चौथी तिमाही में अच्छा मुनाफा
पारस डिफेंस ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में अच्छी कमाई की है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 97% बढ़कर 19.7 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह 10 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई 36% बढ़कर 108.2 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी का EBITDA भी बढ़कर 28.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 3.4 करोड़ रुपये था। EBITDA का मतलब होता है कंपनी की कमाई का वह हिस्सा जो ब्याज, टैक्स और अन्य खर्चों से पहले होता है। कंपनी का मार्जिन भी 15.6% से बढ़कर 26.2% हो गया है।