Last Updated on May 6, 2025 22:15, PM by Pawan
अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के मालिक हैं और इसे रात के समय चार्ज करना आपकी रोजाना की आदत बन चुकी है, तो अब ये आदत आपकी पॉकेट पर भारी पड़ने वाली है। केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने EV चार्जिंग को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनके तहत रात में चार्जिंग करना पहले से 30% महंगा हो जाएगा। चलिए जानते हैं कि ये नया नियम क्या कहता है और इसका असर EV यूजर्स पर कैसे पड़ेगा।
क्या है नया नियम
केरल में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चलाने वालों के लिए एक नया नियम आया है जो ईवी चलाने वालों की जेब पर सीधा असर डालेगा। 1 जून 2025 से अगर आप अपनी EV को दिन में चार्ज करेंगे, तो आपको 30% कम पैसा देना पड़ेगा, लेकिन अगर आपने रात या सुबह-सुबह चार्जिंग की तो 30% ज्यादा चार्ज चुकाना होगा।
नया टाइम टेबल क्या है?
सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक (Solar Time): इस टाइम चार्जिंग सस्ती है।
शाम 4 बजे से अगली सुबह 9 बजे तक (Non-Solar Time): इस टाइम चार्जिंग महंगी है।
जैसे अगर आप पहले 100 रुपये में गाड़ी चार्ज करते थे, तो अब दिन में वही चार्जिंग 70 रुपये में हो जाएगी। लेकिन अगर आपने रात में चार्जिंग की, तो आपको ₹130 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
ये नियम कहां लागू है?
ये नियम सिर्फ पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर लागू होंगे।
अगर आप घर में अपनी गाड़ी चार्ज करते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए नहीं है।
क्यों किया गया ये बदलाव?
सरकार चाहती है कि लोग ज्यादा से ज्यादा दिन के समय में चार्जिंग करें जब सौर ऊर्जा यानी सोलर पावर तब उपलब्ध होती है। इससे बिजली की बचत भी होगी और सिस्टम पर बोझ भी कम पड़ेगा।
सोलर पावर से चलने वाले चार्जिंग स्टेशनों पर असर
जिन चार्जिंग स्टेशनों में सोलर पावर प्लांट लगे हैं, अगर वो 9 बजे से 4 बजे के बीच generated बिजली का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाए, तो उन्हें नुकसान हो सकता है क्योंकि बाद में ग्रिड से ली गई बिजली का हिसाब बराबर नहीं होगा।
EV मालिकों को क्या ध्यान रखना चाहिए?
अब EV वालों को सिर्फ गाड़ी चलाते समय नहीं, बल्कि कब और कहां चार्ज करें, इसका भी पूरा ध्यान रखना होगा। अगर समझदारी से चार्जिंग करेंगे तो अच्छा पैसा बचा सकते हैं। कुल मिलाकर सरकार लोगों को सोलर टाइम में चार्जिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही है। अगर आप भी EV चलाते हैं, तो अब सिर्फ रूट ही नहीं, चार्जिंग टाइम भी प्लान करना पड़ेगा।
