Last Updated on May 5, 2025 12:45, PM by
M&M Q4 Results: दिग्गज ऑटो कंपनी Mahindra & Mahindra (M&M) ने चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में 13% की तेजी आई है. वहीं आय 21% ऊपर है. FY24 की जनवरी-मार्च तिमाही में M&M का मुनाफा 2437 करोड़ पर रहा है, इसके 2312 करोड़ रहने का अनुमान था. सालाना आधार पर देखें तो पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में मुनाफा 2000 करोड़ पर था. आय 31,353 करोड़ पर रही है, इसके 30,744 करोड़ पर रहने का अनुमान था. YoY आधार पर आय 25,182 करोड़ से बढ़कर 31,353 करोड़ पर हो गई, जोकि 21% ऊपर है.
ऑपरेटिंग लेवल पर भी जबरदस्त प्रदर्शन
M&M का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) ₹4,683 करोड़ रहा, जबकि बाज़ार अनुमान ₹4,259 करोड़ था. एक साल पहले की तुलना में यह EBITDA ₹3,298 करोड़ से 42% बढ़ा है. EBITDA मार्जिन भी शानदार तरीके से सुधरकर 14.9% पर पहुंच गया है, जबकि अनुमान था 12.3% और पिछले साल यह 13.1% था. यह कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार को दर्शाता है.
कारोबार के हर क्षेत्र में मजबूती
फार्म इक्विपमेंट से कंपनी की आय 23% बढ़कर ₹6,430 करोड़ रही. वहीं, कंपनी के मुख्य ऑटोमोटिव व्यवसाय की आय में 25% की वृद्धि दर्ज की गई और यह आंकड़ा ₹24,980 करोड़ तक पहुंच गया.
डिविडेंड की घोषणा
शानदार नतीजों के साथ ही M&M ने निवेशकों को बड़ी सौगात दी है. कंपनी ने ₹25.30 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस डिविडेंड के लिए 4 जुलाई, 2025 रखा गया है.