Markets

Result Expectations: एसबीआई के मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट संभव, जानें कैसे रह सकते है कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजे

Result Expectations: एसबीआई के मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट संभव, जानें कैसे रह सकते है कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजे

Last Updated on May 4, 2025 9:45, AM by

Result Expectations:  कल बैंकिंग दिग्गज SBI और कोटक बैंक के तिमाही नतीजे आएंगे। SBI की ब्याज से कमाई सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ सकती है। जबकि मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट दिख सकती है। वहीं मार्जिन पर भी दबाव संभव है। वहीं बाजार की नजर कल आने वाले KOTAK MAHINDRA BANK के नतीजों पर है। कैसे रहेंगे एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक के Q4 नतीजे। आइए डालते है एक नजर।

चौथी तिमाही में एसबीआई के मार्जिन में कमी आने की आशंका है। एसेट क्वालिटी स्थिर रहने या सुधार का अनुमान है। Q3 में GNPA 2.07% और NNPA 0.53% था। हालांकि लोन ग्रोथ में मजबूती संभव है और लोन ग्रोथ 13% मुमकिन है। डिपॉजिट ग्रोथ 9% के आस पास रह सकता है।

Q4 में कहां रहेंगी नजरें

FY26 के मार्जिन आउटलुक पर मैनेजमेंट कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी। क्रेडिट ग्रोथ और रेपो रेट घटने से कारोबार पर असर और RoE और कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो (CAR) काफी अहम है। इसपर बाजार की नजर रहेगी। सीएनबीसी -आवाज के मुताबिक FY26 में फंड जुटाने पर विचार कर सकता है। FPO/राइट्स इश्यू/QIP से फंड जुटा सकता है।

AXIS SEC की एसबीआई के नतीजों से उम्मीद

इस बीच AXIS SEC का मानना है कि एडवांसेज और डिपॉजिट में मजबूती संभव है। NII में 3% की ग्रोथ और तिमाही आधार पर NIM में थोड़ी गिरावट संभव है। PPOP ग्रोथ में मजबूती की उम्मीद है। नॉन इंटरेस्ट इनकम से PPOP ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। क्रेडिट कॉस्ट सामान्य हो सकता है। एसेट क्वालिटी में थोड़ा सुधार संभव है। कैपिटल एडेक्वेसी, लोनबुक ग्रोथ आउटलुक पर नजर रहेगी। रिटर्न रेश्यो पर भी नजर रहेगी।

Q4 में बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 11-17% तक घट सकता है। चौथी तिमाही में बैंक को 3431 करोड़ रुपये से 3669करोड़ रुपये के बीच मुनाफा संभव है। प्रोविजनिंग बढ़ने से मुनाफा घट सकता है। रेपो रेट में गिरावट से मार्जिन पर दबाव संभव है। सालाना आधार पर NIM में 40-50 Bps का दबाव संभव है।

Q4FY24 में NIM 5.28 फीसदी पर रह सकता है जबकि Q4FY25 में NIM 4.93% थे। हालांकि साल- दर- साल आधार पर लोन ग्रोथ में 15% का उछाल मुमकिन है। जबकि एसेट क्वालिटी में स्थिरता दिख सकती है। NIM पर कमेंट्री और बैंक का ग्रोथ आउटलुक पर नजर रखें।

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निफ्टी 24350 के करीब हुआ बंद , ऑयल एंड गैस शेयर चमके, मेटल में दबाव

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top