Markets

Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Interglobe Aviation का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Interglobe Aviation का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

Last Updated on May 4, 2025 11:43, AM by

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 45 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 366 अंकों की तेजी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, आईओसी, सोनी बीएलडब्ल्यू प्रीसीजन, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्राइट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एलएंडटी फाइनेंस और लॉरस लैब्स के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि फिनिक्स मिल्स, इंडस टावर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, क्रॉम्प्टन, एवन्यू सुपरमार्ट्स, पेटीएम के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24400, 24500 और 24600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55500, 55800 और 56000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55200, 55000 और 54800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

Indus Towers Share Price: 6% से ज्यादा टूटा स्टॉक, मुनाफा घटने का दिखा असर, जेफरीज की अंडरपरफॉर्म रेटिंग

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Interglobe Aviation Future : खरीदें – 5342 रुपये, टारगेट – 5500 रुपये, स्टॉपलॉस – 5220 रुपये

MCX Future : खरीदें – 6339 रुपये, टारगेट – 6560 रुपये, स्टॉपलॉस – 6200 रुपये

Persistent Systems Future : खरीदें – 5431 रुपये, टारगेट – 5600 रुपये, स्टॉपलॉस – 5330 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Interglobe Aviation

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने Interglobe Aviation पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Interglobe Aviation की मई की एक्सपायरी वाली 5300 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 237 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 290 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 210 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top