Uncategorized

Indian Bank Q4 Results: हर शेयर पर 12.6 रुपये मिलेगा डिविडेंड, मुनाफा 32% बढ़कर ₹2956 करोड़ पहुंचा

Indian Bank Q4 Results: हर शेयर पर 12.6 रुपये मिलेगा डिविडेंड, मुनाफा 32% बढ़कर ₹2956 करोड़ पहुंचा

Last Updated on May 4, 2025 6:45, AM by

Indian Bank Q4 Results: इंडियन बैंक ने शनिवार 3 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 2,956 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 2,247 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक ने बताया कि अधिक ऑपरेटिंग इनकम और बेहतर एसेट क्वालिटी के चलते उसके अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

इंडियन बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 6.2 फीसदी बढ़कर 6,389 करोड़ रपुये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 5,019 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग रेशियो (Gross NPA) रेशियो इस दौरान घटकर 3.09 फीसदी पर आ गया, जो पिछली तिमाही में 3.26 फीसदी पर रहा था। जबकि इसका नेट NPA भी बेहतर होकर 0.19 फीसदी रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 0.21 फीसदी था। इ

प्रावधान कवरेज रेशियो (PCR) मार्च तिमाही में बढ़कर 98.10% हो गया। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) मार्च तिमाही में बढ़कर 1.37% हो गया, और इक्विटी पर रिटर्न (RoI) इस दौरान बढ़कर 21.01% हो गया। कॉस्ट-टू-इनकम रेशियो सुधरकर 45.05% रहा, जबकि घरेलू नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.48% रहा।

इंडियन बैंक ने कहा कि उसके RAM (रिटेल, एग्रीकल्चर और एमएसएमई) एडवांसेज में सालाना आधार पर 13% की बढ़ोतरी हुई, जो अब कुल घरेलू लोन में 64.2% का योगदान दे रहा है। जमाराशि सालाना आधार पर 7% बढ़कर 7.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि CASA रेशियो 40.17% रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए, शुद्ध मुनाफा 35% बढ़कर 10,918 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अर्निंग प्रति शेयर (EPS) बढ़कर 87.78 रुपये हो गई। कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो बेहतर होकर 17.94% पर पहुंच गया, जबकि सीईटी-1 15.36% रहा।

12.60 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

इंडियन बैंक के बोर्ड ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर 12.60 रुपये के डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने कहा कि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।

यह भी पढ़ें- D-Mart Q4 Results: मार्च तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मुनाफा 2% घटा, रेवेन्यू में 17% का इजाफा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top