Markets

Berkshire Hathaway Q1 Results: वॉरेन बफे की कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14% घटा, नेट इनकम 64% गिरी

Berkshire Hathaway Q1 Results: वॉरेन बफे की कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14% घटा, नेट इनकम 64% गिरी

Last Updated on May 4, 2025 7:47, AM by

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.1 प्रतिशत गिरकर 9.64 अरब डॉलर रह गया। एक साल पहले यह 11.22 अरब डॉलर था। SEC फाइलिंग के अनुसार, मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध आय भी एक साल पहले से 64 प्रतिशत घटकर 4.6 अरब डॉलर रह गई। मार्च 2024 तिमाही में शुद्ध आय 12.7 अरब डॉलर थी।

मार्च 2025 तिमाही में बर्कशायर हैथवे के कैश, कैश इक्विलेंट्स और शॉर्ट टर्म सिक्योरिटीज बढ़कर 347.68 अरब डॉलर हो गए। दिसंबर 2024 तिमाही के आखिर में यह आंकड़ा 334 अरब डॉलर था। 2 मई को, बर्कशायर हैथवे क्लास ए के शेयर लगभग 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए।

भविष्य के ऑपरेटिंग रिजल्ट इन फैक्टर्स से हो सकते हैं प्रभावित

अपनी अर्निंग्स रिपोर्ट में बर्कशायर ने कहा कि इसके भविष्य के ऑपरेटिंग रिजल्ट, मौजूदा मैक्रोइकोनॉमिक और भू-राजनीतिक डेवलपमेंट्स के साथ-साथ इंडस्ट्री-स्पेसिफिक या कंपनी-स्पेसिफिक बदलावों से प्रभावित हो सकते हैं। कंपनी ने कहा, “इन डेवलपमेंट्स में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड पॉलिसीज और टैरिफ में बदलाव भी शामिल हैं। इन डेवलपमेंट्स की रफ्तार 2025 में तेज हो गई है, जिससे उनके अंतिम प्रभाव के बारे में काफी अनिश्चितता पैदा हो गई है। इस समय हम भरोसेमंद तरीके से यह अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि ये फैक्टर प्रोडक्ट कॉस्ट, सप्लाई चेन एफिशिएंसी और खर्च, या हमारे सामान और सर्विसेज के लिए कस्टमर डिमांड में संभावित बदलाव समेत हमारे कारोबारों को कैसे प्रभावित कर सकते हैं।”

31 मार्च 2025 तक बर्कशायर के इक्विटी निवेश की कुल फेयर वैल्यू का 69 प्रतिशत हिस्सा अमेरिकन एक्सप्रेस, एपल, बैंक ऑफ अमेरिका, शेवरॉन और कोका-कोला में था। मार्च के अंत तक, बर्कशायर के पास अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के कॉमन स्टॉक के 15.16 करोड़ शेयर थे, जो उस कंपनी के शेयरों का 21.6% है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top