Last Updated on May 3, 2025 10:45, AM by
Tech Mahindra Shopping: टेक महिंद्रा ने शुक्रवार की देर रात एक बड़े अधिग्रहण का ऐलान किया। टेक महिंद्रा ने ऐलान किया कि इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी टेक महिंद्रा लंदन लिमिटेड (TMLL) ने महिंद्रा ओवरसीज इंवेस्टमेंट कंपनी (मॉरीशस) लिमिटेड (MOICML) से महिंद्रा रेसिंग यूके लिमिटेड (MRUK) खरीदने के लिए एक डेफिनेटिव एग्रीमेंट किया है। महिंद्रा ओवरसीज इंवेस्टमेंट की बात करें तो यह महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है। कंपनी ने इस एग्रीमेंट के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी।
शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के जरिए हुआ सौदा
टेक महिंद्रा की सहायक कंपनी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी से जो डील किया है, वह शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के तौर पर हुआ है। इसके तहत टेक महिंद्रा लंदन 12 लाख ब्रिटिश पौंड यानी करीब 13.5 करोड़ रुपये के कैश में महिंद्रा रेसिंग यूके की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। महिंद्रा रेसिंग यूके इस सौदे के पूरा होने के बाद टेक महिंद्रा लंदन की पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बन जाएगी और टेक महिंद्रा की भी।
Mahindra Racing UK की खरीदारी पर Tech Mahindra ने क्या कहा?
टेक महिंद्रा का कहना है कि इस अधिग्रहण से खेल आयोजनों, प्रोफेशनल लीग और डेटा-वाले इंजीनियरिंग एप्लीकेशन जैसे नए कारोबारी मौके मिलेगें। इसके अलावा टेक महिंद्रा के मुताबिक इस खरीदारी से उसकी ब्रांड विजिबिलिटी बढ़ेगी। महिंद्रा रेसिंग यूके की बात करें तो यह वर्ष 2014 में बनी थी और यह फॉर्मूला इलेक्ट्रिक वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसिंग इंडस्ट्री में है। यह FIA की आयोजित इवेंट्स में हिस्सा लेती है। इसके कारोबारी सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 (अप्रैल-मार्च) में इसे 357.56 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। इसकी नेटवर्थ 40.56 करोड़ रुपये है।