Markets

Market Views: ग्लोबल अनसर्टेनिटी को लेकर रिस्क बरकरार, IT सेक्टर से रहें सतर्क, डोमेस्टिक कंजप्शन सेक्टर पर पॉजिटिव हुआ रूख

Market Views: ग्लोबल अनसर्टेनिटी को लेकर रिस्क बरकरार, IT सेक्टर से रहें सतर्क, डोमेस्टिक कंजप्शन सेक्टर पर पॉजिटिव हुआ रूख

Last Updated on May 3, 2025 7:43, AM by

Market Views:  02 मई को हफ्ते के आखिरी दिन बाजार के लिए मुनाफावसूली का दिन रहा। बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए। सेंसेक्स 260 प्वाइंट चढ़कर 80502 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी, निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। निफ्टी 13 प्वाइंट चढ़कर 24347 पर बंद हुआ। हालांकि वीकली आधार पर बाजार लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त पर बंद हुआ। ऐसे में आगे बाजार की चाल कैसी रह सकती है इसपर बात करते हुए डीएसपी म्यूचुअल फंड के हेड ऑफ पेसिव इन्वेस्ट अनिल घेलानी (Anil Ghelani) ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। अर्निंग्स सीजन पर नजर बनी हुई है। कॉर्पोरेट अर्निंग्स पर फोकस रहेगा। कैपिटल मार्केट के फ्लो पर नजर है। ग्लोबल अनसर्टेनिटी को लेकर रिस्क बना हुआ है। बावजूद इसके बाजार में अभी निवेश के मौके नजर आ रहे हैं।

अर्निंग सीजन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उम्मीद के हिसाब से नतीजे सही रहे। कई सेक्टर में गाइडेंस भी स्टेबल आया है और कई सेक्टर के नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है।

डोमेस्टिक थीम्स पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च पर नजर रखें । डोमेस्टिक कंजप्शन पर भी फोकस बना हुआ है। कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी पर नजर रहेगा। डोमेस्टिक कंजप्शन सेक्टर पर पॉजिटिव हुआ है। उन्होंने कहा कि IT सेक्टर में सतर्क रहने की सलाह होगी। कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नजर रखें।

 

चांदी में निवेश कितना फायदेमंद? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सोने की तरह चांदी में भी बेहतर रिटर्न देता है। चांदी में लंबे समय के लिए निवेश करना बेहतर है। इससे पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन में मदद मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि कई सालों में सिल्वल ने गोल्ड से बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रेशियस मेटल की कीमत बढ़ने से सिल्वल में बेहतर रिटर्न मिलता है।

सिल्वर की इंडस्ट्रियल डिमांड भी काफी अच्छी है। इलेक्ट्रॉनिक्स, सोल्डरिंग, सोलर सेल्स और EVs में सिल्वर का इस्तेमाल होता है।

सिल्वर ETF में निवेश पर बात करते हुए अनिल घेलानी ने कहा कि गोल्ड की तरह ही सिल्वर ETF में निवेश कर सकते है। ETF के जरिए फिजिकल सिल्वर में निवेश करें। सिल्वर ETF स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेड होते हैं। मिनिमम 100 से शुरुआत कर सकते हैं। NAV की दाम चांदी की कीमत के हिसाब से तय होती है । चांदी का दाम घटेगा तो ETF की NAV का दाम भी घटेगा। सिल्वर ETF का एक्सपेंस रेश्यो गोल्ड से ज्यादा होता है।

अपने फंड DSP Silver ETF FoF पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये फंड फिजिकल सिल्वर की कीमत को ट्रैक करता है। बिना डीमैट अकाउंट के फंड में निवेश कर सकते है। 28 अप्रैल- 9 मई तक सब्सक्राइब कर सकते हैं । यह एक एक ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है। मिनिमम 100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। NFO में SIP के जरिए भी निवेश की सुविधा मिलती है। SIP निवेश के लिए भी मिनिमम अमाउंट 100 रुपये होना चाहिए। स्कीम में कोई लॉक-इन-पीरियड नहीं है। स्कीम में कोई एग्जिट लोड नहीं है। डायरेक्ट से रेगुलर में स्विच करने पर एग्जिट लोड नहीं है। स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया । लंबी अवधि के लिए निवेश करना फायदेमंद होगा।

क्यों निवेश करें? इसमें करेंसी डेफिशिएंसी से भी फायदा होगा । ग्लोबल अनसर्टेनिटी में असर कम है। महंगाई से बचाव के लिए चांदी एक अच्छा हेज है। इसकी इंडस्ट्रियल डिमांड खासकर EV, सोलर पैनल्स में है। इन्वेस्टमेंट डिमांड ETF और फ्यूचर मार्केट्स में है। आपूर्ति की कमी – ज्यादा मांग पर सप्लाई कम हो रही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top