Markets

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में 14% गिरा मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान, चेक करें नतीजे की खास बातें

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में 14% गिरा मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान, चेक करें नतीजे की खास बातें

Last Updated on May 3, 2025 15:41, PM by Pawan

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 14 फीसदी गिर गया। यह सीएनबीसी-टीवी 18 के एनालिस्ट्स पोल में लगाए गए अनुमान से भी अधिक तेज स्पीड से फिसल गया। वहीं नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) में तेजी तो दिखी है लेकिन यह भी अनुमान के मुकाबले कमजोर ही रहा। बैंक के नतीजे आने के एक कारोबारी दिन पहले 2 मई को शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा था और बीएसई पर यह 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 2185.00 रुपये के भाव (Kotak Mahindra Bank Share Price) पर बंद हुआ था।

Kotak Mahindra Bank Q4 Results: खास बातें

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 14% गिरकर ₹3,551.7 करोड़ पर आ गया जबकि अनुमान ₹3,746.4 करोड़ के मुनाफे का था। इस दौरान ब्याज से नेट इनकम 4.5% उछलकर ₹7,283.6 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन यह भी ₹7,434.1 करोड़ के अनुमान से कम रहा। सालाना आधार पर बैंक की टोटल इनकम 6.8% उछलकर ₹3,182.5 करोड़ पर पहुंच गई लेकिन टोटल एक्सपेंडिचर भी इस दौरान 14.4% उछलकर ₹11,240 करोड़ पर पहुंच गया। एवरेज टोटल डिपॉजिट्स 15% उछलकर ₹4,68,486 करोड़ पर पहुंच गया। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 4.97 फीसदी पर रहा। एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.50% से फिसलकर 1.42% और नेट एनपीए 0.41% से फिसलकर 0.31% पर आ गया। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 78% पर रहा।

अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 4.96% पर रहा और डिपॉजिट्स 16 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा। मार्च 2025 को सीएएसए रेश्यो 43 फीसदी रहा, क्रेडिट-टू-डिपॉजिट रेश्यो 85.5% रहा। कैपिटल एडेकेसी रेश्यो 22.2% रहा। बोर्ड ने हर शेयर पर 2.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पिछले साल 3 मई 2024 को 1544.15 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब एक साल में यह 49 फीसदी उछलकर 22 अप्रैल 2025 को 2301.55 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 5 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

 

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top