Last Updated on May 3, 2025 10:44, AM by
RRKABEL Q4 Results, Dividend: BSE 500 की केबल एंड इलेक्ट्रिकल्स कंपनी RR Kabel ने मार्च तिमाही में दमदार नतीजा पेश किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे, आय और EBITDA में जबरदस्त उछाल आया है. नतीजे के साथ कंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. शुक्रवार (2 मई) को शेयर 1.74 फीसदी गिरकर 1025.60 रुपये पर बंद हुआ. नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं. ऐसे में सोमवार को बाजार खुलने पर स्टॉक फोकस में रहेगा.
RR KABEL Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, FY25 की चौथी तिमाही में RR KABEL का नेट प्रॉफिट 64 फीसदी बढ़कर 129.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इस तिमाही में 78.7 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी की आय 26.4 फीसदी की बढ़त के साथ 2,217.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,754.1 करोड़ रुपये थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मार्च तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा में 69.4 फीसदी का उछाल आया है. यह 115.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 195.8 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, EBITDA मार्जिन 224 bps प्वाइंट बढ़कर 8.8 फीसदी हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मार्जिन 6.6 फीसदी था.
कंपनी के मुताबिक, बेहतर मांग के कारण वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में W&C सेगमेंट से राजस्व में वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही की तुलना में 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बेहतर रियलाइजेशन और परिचालन दक्षता के कारण वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही की तुलना में सेगमेंट प्रॉफिट में 47% की बढ़ोतरी हुई.
नतीजे पर कंपनी के एमडी श्रीगोपाल काबरा ने कहा, RR KABEL ने Q4FY25 में एक मजबूत प्रदर्शन दिया है, जिसका नेतृत्व हमारे तारों और केबल सेगमेंट में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ द्वारा किया गया है – बेहतर मांग, अनुकूल तांबे की कीमतें और रणनीतिक क्षमता विस्तार द्वारा संचालित है. हम वायर की बिक्री में मजबूत ग्रोथ को बनाए रखते हुए केबल वॉल्यूम को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
RR KABEL Dividend
कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड का भी घोषणा की है. बोर्ड ने 5 रुपये फेस वैल्यू पर 3.5 रुपये यानी 70% प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी इससे पहले 31 अक्टूबर 2024 को 2.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. कंपनी ने कहा कि फाइनल डिविडेंड (Final Dividend), अगर मंजूर हो जाता है, तो वार्षिक आम बैठक की तारीख से 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा
RR KABEL Share Price
RR KABEL के स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 5.55 फीसदी और एक महीने में 8.93 फीसदी तक बढ़ चुका है. जबकि बीते 3 महीने में शेयर 21.55 फीसदी, इस साल अब तक 27.97 फीसदी, बीते 6 महीने में 33 फीसदी और पिछले एक साल में 38.82 फीसदी तक टूटा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,903.30 रुपये है और लो 750.50 रुपये है. शेयर अपने हाई से 46 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है.