Markets

Chartist Talks : 24600 की दीवार पार होने पर निफ्टी में 25100 का टारगेट मुमकिन, बैंक निफ्टी भी 57000 के लिए तैयार

Chartist Talks : 24600 की दीवार पार होने पर निफ्टी में 25100 का टारगेट मुमकिन, बैंक निफ्टी भी 57000 के लिए तैयार

Last Updated on May 3, 2025 10:44, AM by

Market trend : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने अप्रैल में 3.46 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ क्लोजिंग की। इसने मंथली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई जो सूचकांक के निचले स्तरों पर गिरने पर मजबूत खरीद आने का संकेत देता है। यह पॉजिटिव प्राइस स्ट्रक्चर बाजार की ताकत और मजबूती को स्पष्ट करता है।

बाजार की ये तेजी तमाम ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद आई है। इससे बाजार पर भरोसा बढ़ा है। ट्रेड वार से जुड़े तनाव, भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट की चिंताओं के बावजूद घरेलू बाजार ने अपनी मजबूती बनाए रखी है। बाजार को लगातार हो रही खरीदारी निवेशकों के सेंटीमेंट में हुए सुधार का फायदा मिल रहा है।

तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी अपने अहम शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे तेजी के रुझान को और मजबूती मिलती है। दिलचस्प बात यह है कि डेली आरएसआई ने हाल ही में 60 के करीब सपोर्ट हासिल किया है और उसके बाद इसमें उछाल देखने को मिला है। ये आरएसआई रेंज शिफ्ट नियमों के मुताबिक तेजी का संकेत है। हालांकि,सुदीप का मानना ​​है कि निफ्टी के 24,600-23,800 के बड़े दायरे में कंसोलीडेट होने की संभावना है,क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण निवेशक सतर्क बने हुए हैं।

 

सुदीप शाह ने आगे कहा कि निकट भविष्य में निफ्टी के लिए 24,200-24,170 का जोन तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करेगा। 24,170 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 23,850-23,800 के अगले सपोर्ट की और ले जा सकती है। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 24,550-24,600 के जोन में पहला रेजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी 24,600 ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर 24,850 की ओर एक तेज रैली ट्रिगर हो सकती है। इसके बाद निफ्टी का अगला लक्ष्य 25,100 के आसपास दिख रहा है।

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए सुदीप शाह ने कहा कि बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स,बैंक निफ्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। फ्रंटलाइन इंडेक्स निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। सबसे खास बात यह है कि अप्रैल महीने के दौरान इंडेक्स ने एक नया ऑलटाइम हाई बनाया जो बैंकिंग सेक्टर में मजबूती को दर्शाता है। अप्रैल के अंत तक,बैंक निफ्टी लगभग 7 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों ने बाजार की तेजी में अपनी अहम भूमिका को आगे बढ़ाया।

वर्तमान में,बैंक निफ्टी अपने रिकॉर्ड-हाई के करीब कारोबार कर रहा है। इसके अलावा यह सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही मोमेंटम इंडीकेटर्स भी मजबूती के संकेत दे रहे हैं। यह बैंकिग सेक्टर कायम मजबूती का संकेत है। हालांकि,तेज रैली के बाद,बैंक निफ्टी पिछले 7 कारोबारी सत्रों से कंसोलीडेशन के दौर में है। इस ठहराव को एक हेल्दी संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए। इससे इंडेक्स को हाल की तेजी को पचाने के बाद अगले दौर की रैली के लिए मजबूत आधार बनाने में मदद मिलेगी।

सुदीप ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी का ओवरऑल टेक्निकल सेटअप अच्छा बना हुआ है। लेकिन किसी नई तेजी के पहले नियर टर्म में बाजार में एक कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। अहम लेवल्स की बात करें तो 55,900-56,000 का जोन इंडेक्स के लिए एक बड़े रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। 56,000 के स्तर से ऊपर की कोई भी मजबूत चाल बैंक निफ्टी को 56,600 के स्तर तक ले जा सकती है। जिसके बाद शॉर्ट टर्म में 57000 तक की तेजी मुमकिन है। वहीं, नीचे की ओर बैंक निफ्टी के लिए 54,500-54,400 का जोन तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top