Last Updated on May 3, 2025 21:14, PM by Pawan
Avenue Supermarts Q4 Results: DMart की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने वीकेंड के दिन वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी को मुनाफे के मोर्चे पर दबाव देखने को मिला है और सालाना आधार पर 2.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, पूरे वित्त वर्ष में सालाना नेट प्रॉफिट में 6.7% बढ़ गई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
563 करोड़ रुपए से घटकर 551 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट
एवेन्यू सुपरमार्ट्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 563 करोड़ रुपए से घटकर 551 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, रेवेन्यू 16.9 फीसदी बढ़कर 14872 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 12,727 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1.2 फीसदी बढ़कर 955 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि में 944 करोड़ रुपए था. साथ ही कंपनी का मार्जिन 7.4 फीसदी से घटकर 6.4 फीसदी हो गया है.
FY25 में 6.7 फीसदी बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2025 में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6.7 फीसदी बढ़कर 2,707 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष 2536 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट मार्जिन पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी से घटकर 4.6 फीसदी हो गया है. हालांकि, कंपनी के कंसोलिडेटेड कुल इनकम 16.9 फीसदी बढ़कर 59,358 करोड़ रुपए रही है. पिछले वित्त वर्ष में ये 50,789 करोड़ रुपए था. एवेन्यू सुपरमार्ट्स का सालाना कामकाजी मुनाफा 9.3 फीसदी से बढ़कर 4,487 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, यह पिछले साल 4,104 करोड़ रुपए था.
लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर Avenue Supermart का शेयर 3.04% या 127.25 अंकों की गिरावट के साथ 4060.50 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 3.45% या 144.90 अंक टूटकर 4,055 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 5,484.85 और 52 वीक लो 3,340.00 रुपए है. इस साल अब तक कंपनी का शेयर 13.87% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 2.77 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर 12.08% तक टूट चुका है.