Last Updated on May 3, 2025 18:38, PM by Pawan
SBI Q4 Results, Dividend: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. FY25 की मार्च तिमाही में पीएसयू बैंक (PSU Bank) के मुनाफे में 9.93 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 2.69 फीसदी की बढ़त रही. नतीजे के साथ ही पीएसयू बैंक ने निवेशकों के लिए 1590% डिविडेंड (Dividend) की घोषणा की है. पीएसयू बैंक स्टॉक (PSU Bank Stock) शुक्रवार (2 मई) को 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 800.05 रुपये पर बंद हुआ है.