Last Updated on May 2, 2025 9:02, AM by
Top 20 Stocks Today- अप्रैल में ऑटो बिक्री अनुमान के हिसाब से रही। पैसेंजर व्हीकल ग्रोथ में सुधार देखने को मिला। वहीं टू-व्हीलर्स में मिले-जुले ट्रेंड दिखाई दिये। ट्रैक्टर सेगमेंट में उम्मीद से कही बेहतर प्रदर्शन नजर आया। M&M और TVS मोटर की बिक्री सबसे अच्छी रही। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ ही इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Indus Towers और Bharti Airtel सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
सालाना आधार पर Q4 में आय 7193 करोड़ रुपये से बढ़कर 7727 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 1853 करोड़ रुपये से गिरकर 1779 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 4102 करोड़ रुपये से बढ़कर 4395 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मार्जिन 57% से गिरकर 56.9% रही
सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड आय 3562 करोड़ रुपये से बढ़कर 5833 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 86 करोड़ रुपये से घटकर 72 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मार्जिन 2.41% से घटकर 1.23% रही। Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 175 करोड़ रुपये से घटकर 39 करोड़ रुपये रहा
सालाना आधार पर एनआईआई में 3.6 परसेंट की गिरावक रही। CASA रेशियो सालना 570 Bps नीचे रहा जबकि तिमाही आधार पर 30 Bps गिरा
4) PNB HOUSING FINANCE (RED)
कंपनी में कार्लाइल ग्रुप पूरा हिस्सा बेच सकता है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 960 रुपये/शेयर तय किया गया है। फ्लोर प्राइस मौजूदा भाव से 5% डिस्काउंट पर तय किया गया है। ब्लॉक डील का साइज करीब 2600 करोड़ रुपये हो सकता है। कार्लाइल ग्रुप की कंपनी में 10.4% हिस्सेदारी है
मोबिक्विक के ‘Zaakpay’ को RBI से मंजूरी मिली। ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की मंजूरी मिली
वीरेंद्र कुमार की टीम
शेयर बुधवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
2. BALKRISHAN INDUSTRIES (GREEN)
शेयर बुधवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
शेयर बुधवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
कुछ कंसोलिडेशन के बाद 10DEMA से शेयर में रिवर्सल दिखा
शेयर का भाव 200DEMA के ऊपर कायम है लिहाजा इसमें तेजी संभव है। शेयर 162 के ऊपर निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है