Markets

Stock Crash: गोदरेज ग्रुप की कंपनी का शेयर क्रैश, 12% टूटा भाव, इस कारण बेचने की लगी होड़

Stock Crash: गोदरेज ग्रुप की कंपनी का शेयर क्रैश, 12% टूटा भाव, इस कारण बेचने की लगी होड़

Last Updated on May 2, 2025 15:55, PM by

Godrej Agrovet Shares: गोदरेज एग्रोवेट के शेयरों में शुक्रवार 2 मई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 12 फीसदी से अधिक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो निवेशकों को खुश कर पाने में नाकाम रही है। इसके साथ ही आज कारोबार के दौरान यह निफ्टी 500 इंडेक्स में सबसे अधिक गिरने वाला शेयर बन गया। आज 2 मई की गिरावट के साथ कंपनी का शेयर अब अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर 877 रुपये से करीब 23% नीचे आ चुका है, जिसे इसने पिछले साल जुलाई में छुआ था।

मार्च तिमाही में कैसा रहा प्रदर्शन?

गोदरेज ग्रुप की इस कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू, EBITDA और मार्जिन में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला। हालांकि, मुनाफे में 24% की ग्रोथ जरूर दर्ज की गई, जिसका श्रेय घरेलू क्रॉप प्रोटेक्शन बिजनेस, वेजिटेबल ऑयल सेगमेंट और एनिमल फीड में मार्जिन विस्तार को दिया गया।

चुनौतियों से घिरी सहायक कंपनियां

 

गोदरेज एग्रोवेट की सहायक कंपनी एस्टेक लाइफसाइंसेज (Astec Lifesciences) के लिए यह वित्त वर्ष भी चुनौतीपूर्ण रहा। इसे फिर से डिमांड-सप्लाई में असंतुलन, वॉल्यूम में गिरावट और एंटरप्राइज व कॉन्ट्रैक्ट दोनों सेगमेंट में कीमतों में तेज गिरावट के चलते भारी दबाव का सामना करना पड़ा।

मार्च तिमाही के दौरान एनिमल फीड सेगमेंट के मार्जिन भी सपाट रहे। वहीं खरीद भाव में इजाफे के चलते डेयरी बिजनेस का मार्जिन घटा। गोदरेज फूड्स की प्रॉफिटिबिलिटी भी कमजोर रही क्योंकि जीवित पक्षियों की कीमतों में की कीमतें में पिछले साल के मुकाबले कमी आई। साथ ही वॉल्यूम भी घटा, जिसके चलते इस सेगमेंट के रेवेन्यू में भी गिरावट आई।

एनालिस्ट्स की राय

गोदरेज एग्रोवेट के शेयर को कवर करने वाले 6 एनालिस्ट्स में से 4 ने इस शेयर को “Buy” रेटिंग दी है, 1 ने “Hold” और 1 ने “Sell” रेटिंग दी है।

दोपहर 1 बजे के करीब, गोदरेज एग्रोवेट के शेयर 12.05 फीसदी की गिरावट के साथ 677.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 8.8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top