Markets

PNB Housing Shares: इस ब्लॉक डील से चहके निवेशक, 7% से अधिक उछल गए शेयर

PNB Housing Shares: इस ब्लॉक डील से चहके निवेशक, 7% से अधिक उछल गए शेयर

Last Updated on May 2, 2025 15:56, PM by

PNB Housing Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में आज खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि यह 7 फीसदी से अधिक उछल गया। यह तेजी कार्लील ग्रुप (Carlyle Group) की कंपनी में अपनी बची हुई हिस्सेदारी की बिक्री के खुलासे पर आई है। IIFL Capital के टर्म शीट के मुताबिक $30.8 करोड़ डॉलर यानी करीब 2604 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील में कार्लील ग्रुप ने पीएनबी हाउसिंग में बची हुई 10.44 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। इसके बाद आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 7.70 फीसदी उछलकर 1087.95 रुपये पर पहुंच गए। फिलहाल यह 4.07 फीसदी की बढ़त के साथ 1051.30 रुपये (PNB Housing Finance Share Price) पर है।

किस भाव पर हुई PNB Housing के शेयरों की ब्लॉक डील?

ब्लॉक डील के तहत किसने शेयर खरीदा और किसने बेचा, इसका खुलासा तो नहीं हुआ लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लील के निवेश वाली कंपनी क्वालिटी इंवेस्टमेंट होल्डिंग्स पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस इसमें 10.44 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है। इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹960 था जोकि एक कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस से करीब 5 फीसदी डिस्काउंट पर है।

 

कार्लील ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में वर्ष 2015 में 49 फीसदी हिस्सेदारी के बदले में ₹1600 करोड़ निवेश किए थे। अक्टूबर 2016 में जब इसका आईपीओ आया था, तो कार्लील की होल्डिंग गिरकर 33 फीसदी आ गई। जून 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में कार्लील की होल्डिंग 32.68% थी। इसके बाद जुलाई 2024 में ₹2,578 करोड़ में 12.8% और नवंबर 2024 में ₹2,300 करोड़ में 9.43% हिस्सेदारी की बिक्री से होल्डिंग गिरकर 10.44% पर आ गई।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने पिछले साल तीन ही महीने में फटाफट 95 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 615.65 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से तीन ही महीने में यह 95.15 फीसदी उछलकर 13 सितंबर 2024 को 1201.45 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 12 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top