Last Updated on May 2, 2025 15:51, PM by
Godrej Properties Q4 Results: देश की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग, कलेक्शन, प्रॉफिट और प्रोजेक्ट डिलीवरी दर्ज की है. कंपनी के नेट प्रॉफिट में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कंपनी की कुल बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 31% बढ़कर ₹29,444 करोड़ पर पहुंच गई है. यह किसी भी भारतीय रियल एस्टेट डेवलपर द्वारा एक वित्त वर्ष में हासिल की गई अब तक की सबसे ज्यादा बुकिंग वैल्यू है. गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
382 करोड़ रुपए से 471 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट
गोदरेज प्रॉपर्टीज की रेगुलेटरी फाइिंग के मुताबिक 31 मार्च 2025 को कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 382 करोड़ रुपए से बढ़कर 471 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, रेवेन्यू 49 फीसदी बढ़कर 2122 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1426 करोड़ रुपए था. कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 97 फीसदी की दमदार वृद्धि हुई है. कामकाजी मुनाफा 43.16 करोड़ रुपए से बढ़कर 84.95 करोड़ रुपए (YoY) है. मार्जिन सालाना आधार पर 8.6 फीसदी घटकर 5.2 फीसदी हो गया है.
FY25 में लॉन्च किए ये लग्जरी प्रोजेक्ट्स
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इस वित्त वर्ष ₹17,047 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन भी किया, जो पिछले साल से 49% ज्यादा है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 14 नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं. इसकी बिक्री वैल्यू 26450 करोड़ रुपए है. कंपनी ने चौथी तिमाही में नोएडा का गोदरेज रिवराइन, गुरुग्राम में गोदरेज एस्ट्रा और हैदराबाद में गोदरेज मैडिसन एवेन्यू लॉन्च किया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 18.4 मिलियन वर्ग फुट के प्रोजेक्ट्स डिलीवर भी किए, जो पिछले साल से 47% ज़्यादा हैं.
शेयर में दमदार तेजी, सालभर में 11.21% तक टूट शेयर
गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर BSE पर 3.91% या 84.45 अंकों की तेजी के साथ 2243 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. NSE पर 3.91 % या 84.60 अंकों की तेजी के साथ 2,246.10 रुपए पर बंद होता है. कंपनी का 52 वीक हाई 3,402.70 रुपए और 52 वीक लो 1,900 रुपए है. इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 19.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. पिछले छह महीने में शेयर 19.77% और एक साल में 11.21% तक टूट चुका है.