Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में मामूली बढ़त, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कामकाज, क्रूड में दबाव

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में मामूली बढ़त, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कामकाज, क्रूड में दबाव

Last Updated on May 2, 2025 9:44, AM by

गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशियाई बाजारों और डाओ फ्यूचर्स में मजबूती देखने को मिल रही है। अमेरिका में भी तेजी देखने को मिल रहा है। नैस्डैक सबसे ज्यादा डेढ़ परसेंट चढ़ा है। कल बढ़त के साथ बाजार बंद हुए । दिन के निचले स्तरों से डाओ में रिकवरी आई। डाओ जोन्स 1000 अंकों से ज्यादा रिकवर हुआ। GDP के कमजोर आंकड़ों के बाद भी बाजार चढ़ा। ट्रंप के ‘लिबरेशन डे’ के ऐलानों का एक महीना पूरा हुआ।

खत्म होगा टैरिफ वॉर

ब्लूमबर्ग ने कहा कि चीन, अमेरिका से बात कर सकता है। चीन बातचीत की संभावनाएं तलाश रहा हैं। चीन ने कहा कि US के वरिष्ठ अधिकारी बातचीत के पक्ष में है। अधिकारियों ने बातचीत की इच्छा व्यक्त की है।

टेक कंपनियों पर बाजार की नजर?

 

मेटा के तिमाही नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मेटा ने कहा कि टैरिफ की अनिश्चितता से निपटने के लिए तैयार है। मेटा ने इस साल के लिए कैपेक्स गाइडेंस भी बढ़ाया है। माइक्रोसॉफ्ट के भी अनुमान से Q1 नतीजे अच्छे रहे। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि Q2 में Azure 35% की दर से बढ़ेगा। माइक्रोसॉफ्ट डेटा सेंटर के लिए निवेश जारी रखेगी । इस बीच चीन में एप्पल की बिक्री में गिरावट आई। एप्पल ने कहा कि टैरिफ के कारण Q3 में नुकसान की आशंका है। 900 मिलियन डॉलर के नुकसान की आशंका है। जून के बाद टैरिफ के असर का अनुमान लगाना कठिन है। इधर अमेजन के मुनाफे का गाइडेंस अनुमान से कमजोर रहे। हालांकि कंपनी का कहना है कि वह कठिन कारोबारी माहौल के लिए तैयार है।

बाजार क्यों है सतर्क?

जॉबलेस क्लेम तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। आज शाम नॉन-फार्म पेरोल डेटा आएंगे। नॉन-फार्म पेरोल1.35-1.45 लाख के बीच रहने का अनुमान है। बेरोजगारी दर 4.2% पर स्थिर रहने की संभावना है।

डोनाल्ड ट्रंप की नई चेतावनी

ईरान से तेल खरीदने वाले देशों के साथ व्यापार की अनुमति नहीं। चीन हर दिन ईरान से 10 लाख बैरल से अधिक तेल आयात करता है। दक्षिण कोरिया, भारत और जापान भी ईरान से तेल खरीदते हैं। ट्रंप की चेतावनी के बाद तेल की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिली।

कुछ अहम डेवलपमेंट

बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरों को बरकरार रखा है। अमेरिका और यूक्रेन ने क्रिटिकल मिनरल्स पर समझौता किया है। यमन हमले पर विवाद के बाद माइक वॉल्ट्ज US NSA से हटाया है। एलन मस्क ने कहा कि DOGE ने सरकार के $160 billion बचाए। मस्क ने WSJ की उस रिपोर्ट को खारिज किया है। वॉल स्ट्रीट जनरल नए CEO की तलाश में टेस्ला बोर्ड है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 54.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 36,705.53 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 2.00 फीसदी चढ़कर 20,659.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 22,377.10 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top