Last Updated on May 2, 2025 10:47, AM by
नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में आज काफी तेजी देखी जा रही है। आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई है। IT कंपनियों के अच्छे नतीजे रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट और कॉग्निजेंट के नतीजे काफी अच्छे आए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील की बात की। इससे भी बाजार में उत्साह आया। सुबह 10.10 बजे बीएसई सेंसेक्स 901.48 अंक यानी 1.12% तेजी के साथ 81,143.72 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी50 इंडेक्स भी 245.65 अंक यानी 1.01% तेजी के साथ 24,579.85 अंक पर था। इस तेजी से BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 3.27 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 426.51 लाख करोड़ रुपये हो गया।
