Last Updated on May 2, 2025 17:13, PM by
Top 4 Intraday Stocks: बाजार में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। 17 दिसंबर के बाद पहली बार निफ्टी 24500 के पार निकलता हुआ नजर आया। RIL और दिग्गज बैंकों ने बाजार में जोश भरा। बैंक निफ्टी भी 450 प्वाइंट से ज्यादा दौड़ गया। मिडकैप भी मजबूत दिखाई दिया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने परसिस्टेंट सिस्टम्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने मैक्रोटेक डेवलपर्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए टीवीएस मोटर पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने डीसीएक्स सिस्टम्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Persistent Systems
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Persistent Systems के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 5500 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 224 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 310 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 189 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Macrotech Developers Future
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Macrotech Developers में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Macrotech Developers में 1365 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1420/1450 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1340 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः TVS Motor
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने TVS Motor पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि TVS Motor में 2740 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2830 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2685 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – DCX Systems
Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से DCX Systems का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि DCX Systems के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 288 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 377 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है