Last Updated on May 1, 2025 16:56, PM by
Zomato Q4 Results: ई-कॉमर्स कंपनी Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal Limited ने FY25 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे पेश कर दिए हैं. और नंबर्स अनुमान से थोड़े कमजोर दिखाई दे रहे हैं. इस अवधि में कंपनी का कंसो मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर घटकर 39 करोड़ पर रहा है. बाजार को इसके 47 करोड़ पर रहने का अनुमान था, यानी कि मुनाफा अनुमान से तो कम रहा ही है, पिछली तिमाही के मुकाबले भी घटा है, जोकि 59 करोड़ पर था.
कंपनी की कंसो आय तिमाही दर तिमाही 5,405 करोड़ से बढ़कर 5,833 करोड़ हो गई है. इसके 5840 करोड़ पर रहने की उम्मीद थी. यानी कि आय भी अनुमान से कमजोर रही है. कामकाजी मुनाफे और मार्जिन पर भी दबाव दिखा है. EBITDA तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 162 करोड़ से घटकर 72 करोड़ पर आ गया है. मार्जिन 3 पर्सेंट से घटकर 1.2% पर आ गई है.