Last Updated on May 1, 2025 16:55, PM by
Zomato Q4 Results 2025 : पहले ज़ोमैटो (Zomato) के नाम से जानी जाने वाली फूड डिलिवरी कंपनी इटरनल (Eternal Ltd) ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी की कंसोलीडेटेड कामकाजी आय (consolidated revenue from operations) सालाना आधार पर 63 फीसदी बढ़कर 5,833 करोड़ रुपये पर रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 3,562 करोजड रुपए पर रही थी।
31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही के दौरान, ज़ोमैटो की कुल आय (total income) पिछले साल की समान तिमाही के 3,797 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,201 करोड़ रुपये पर रही। इस अवधि में कंपनी के खर्चे भी 3,636 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,104 करोड़ रुपये पर रहे हैं।
इटरनल लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है,जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 77 फीसदी कम है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 175 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
कंपनी के सालाना प्रदर्शन पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल के 351 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर मार्च 2025 को समाप्त वर्ष में 527 करोड़ रुपये पर रहा है।