Last Updated on May 1, 2025 9:03, AM by Pawan
Stock Market Closed Today: 1 मई यानी महाराष्ट्र दिवस के मौके पर आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा. इस सार्वजनिक अवकाश के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. यह बंदी सभी सेगमेंट्स जैसे इक्विटी, डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) पर लागू होगी. चूंकि BSE और NSE दोनों ही मुंबई में स्थित हैं और महाराष्ट्र दिवस पर अवकाश होता है, इसलिए इन दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर आज कोई कामकाज नहीं होगा.
MCX पर होगी ट्रेडिंग?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी आज सुबह के सत्र (सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक) के लिए बंद रहेगा. हालांकि, शाम के सत्र (शाम 5 बजे से रात 11:55 बजे तक) में ट्रेडिंग सामान्य रूप से चलेगी. दलाल स्ट्रीट के निवेशकों के लिए आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी और अब अगला बाजार सत्र शुक्रवार, 2 मई 2025 से शुरू होगा.
2025 में कितने शेयर बाजार की छुट्टियां?
वित्तीय वर्ष 2025 में कुल 14 शेयर बाजार की छुट्टियां निर्धारित हैं. 1 मई की छुट्टी के बाद, अब साल के बचे हुए महीनों में 7 और दिन बाजार बंद रहेंगे:
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त – गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर – गांधी जयंती
21 अक्टूबर – दिवाली (लक्ष्मी पूजन), संभावित मुहूर्त ट्रेडिंग शाम को हो सकती है
22 अक्टूबर – दिवाली बलिप्रतिपदा
5 नवंबर – गुरुपुरब (गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव)
25 दिसंबर – क्रिसमस