Uncategorized

Q4 Results: कमाई,मुनाफे समेत हर मोर्चे पर गिरावट, फिर भी 125% डिविडेंड दे रही ये रियल एस्टेट कंपनी

Q4 Results: कमाई,मुनाफे समेत हर मोर्चे पर गिरावट, फिर भी 125% डिविडेंड दे रही ये रियल एस्टेट कंपनी

 

The Phoenix Mill Q4 Results: BSE 200 में शामिल रियल एस्टेट कंपनी The Phoenix Mills लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा 17.7 फीसदी घटा है. इसके साथ ही रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी कंपनी ने गिरावट दर्ज की है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 125% फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.

The Phoenix Mill Dividend: 125% फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

द फिनिक्स मिल लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने दो रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2.50 रुपए प्रति शेयर (125%) फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की सालाना आम बैठक में इसके लिए मंजूरी ली जाएगी. 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 269 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 327 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी का रेवेन्यू 22 फीसदी घटकर 1,016 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में ये 1306 करोड़ रुपए था.

The Phoenix Mill Q4 Results: कामकाजी मुनाफे में 10.7 फीसदी की गिरावट

कंपनी का कामकाजी मुनाफा 10.7 फीसदी घटकर 560 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में 627 करोड़ रुपए था. इसके अलावा मार्जिन 48 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है. वित्त वर्ष 2025 में रिटेल खपत 21 फीसदी बढ़कर 13750 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं, चौथी तिमाही में इसमें 15 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी. FY25 में रिटेल किराये से इनकम 18 फीसदी बढ़कर 1951 करोड़ रुपए हो गई. साथ ही कमर्शियल ऑफिस में आय 10 फीसदी बढ़कर 210 करोड़ रुपए हो गई.

The Phoenix Mill Q4 Results: सालभर में दिया 4.21% रिटर्न

द फिनिक्स मिल का शेयर BSE पर 30.40 अंकों या 1.86% की तेजी के साथ 1663.75 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.60 % या 9.80 अंकों की बढ़त के साथ 1,642.20 रुपए पर बंद हुआ. रियल एस्टेट कंपनी का 52 वीक हाई 2,068.50 रुपए और 52 वीक लो 1,338.05 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 3.35% तक चढ़ गया है. वहीं, पिछले छह महीने में 7.89% और पिछले एक साल में 4.21% तक रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 59.45 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top