Markets

PNB Housing Finance से एग्जिट करेगी Carlyle, 10.4% हिस्सेदारी बेचने के लिए लाई ब्लॉक डील

PNB Housing Finance से एग्जिट करेगी Carlyle, 10.4% हिस्सेदारी बेचने के लिए लाई ब्लॉक डील

Last Updated on May 1, 2025 16:56, PM by

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ने PNB हाउसिंग फाइनेंस में 10.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने और 30.8 करोड़ डॉलर तक जुटाने के लिए एक ब्लॉक डील शुरू की है। मनीकंट्रोल ने इससे जुड़ी टर्मशीट देखी है। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने मनीकंट्रोल को बताया है कि ब्लॉक ट्रेड 960 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर शुरू किया गया है। यह BSE पर 30 अप्रैल को PNB हाउसिंग फाइनेंस स्टॉक के बंद भाव 1,010.20 रुपये से 5 प्रतिशत कम है। फ्लोर प्राइस के आधार पर ब्लॉक डील की वैल्यू 2,603.9 करोड़ रुपये रह सकती है।

कार्लाइल का इरादा इस डील के जरिए PNB हाउसिंग फाइनेंस से पूरी तरह से बाहर निकलने का है। एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि शेयर बिक्री करने वाली कंपनी क्वालिटी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स पीसीसी, कार्लाइल की सहयोगी कंपनी है। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि IIFL Capital इस प्रपोज्ड ब्लॉक डील के लिए एडवाइजर है।

PNB Housing Finance शेयर एक महीने में 14 प्रतिशत मजबूत

 

PNB हाउसिंग फाइनेंस का मार्केट कैप 26200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। BSE के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर की कीमत 27 प्रतिशत और केवल एक महीने में 14 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 28.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

मार्च तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा

PNB हाउसिंग फाइनेंस का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 439 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कुल इनकम बढ़कर 2,037 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2024 तिमाही में 1,814 करोड़ रुपये थी। इंट्रेस्ट इनकम मार्च 2025 तिमाही में 1,906 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,693 करोड़ रुपये थी। नेट इंट्रेस्ट इनकम सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 734 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top