Uncategorized

Godrej Agrovet Q4 Results: मुनाफा 24% उछला, ₹11 के डिविडेंड का ऐलान

Godrej Agrovet Q4 Results: मुनाफा 24% उछला, ₹11 के डिविडेंड का ऐलान

Godrej Agrovet Q4 Results:  फूड और एग्रो बिजनेस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (Godrej Agrovet Limited) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में ₹70.8 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह सालाना आधार पर 24% की ग्रोथ है। पिछली वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹57.1 करोड़ रहा था।

रेवेन्यू और मार्जिन पर दबाव

गोदरेज एग्रोवेट का ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹2,134 करोड़ पर लगभग स्थिर रहा। वहीं, EBITDA 0.9% घटकर ₹146.6 करोड़ रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹148 करोड़ था। EBITDA मार्जिन में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ और यह 6.9% पर स्थिर रहा।

 

डिविडेंड की सिफारिश

गोदरेज एग्रोवेट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹11 प्रति शेयर (110%) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यह प्रस्ताव आगामी 34वीं वार्षिक आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा।

Godrej Agrovet के शेयर का हाल

गोदरेज एग्रोवेट ने शेयर बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹766 पर बंद हुए। यह पिछले सत्र के मुकाबले 0.58% की गिरावट है। गोदरेज एग्रोवेट ने पिछले 6 महीने में 7.04% और 1 साल में 40.22% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस यानी 2025 में अब तक निवेशकों को सिर्फ 2.73% का रिटर्न मिला है।

गोदरेज एग्रोवेट का बिजनेस

Godrej Agrovet विविधतापूर्ण और अनुसंधान-आधारित एग्रो-बिजनेस कंपनी है। इसका बिजनेस भारतीय किसानों की उत्पादकता बढ़ाने पर केंद्रित है। कंपनी पशु आहार, फसल सुरक्षा, ऑयल पाम, डेयरी, पोल्ट्री और प्रोसेस्ड फूड्स जैसे क्षेत्रों में अग्रणी बाजार स्थिति रखती है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top