Last Updated on May 1, 2025 11:50, AM by
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनी टेस्ला (Tesla) अपने लीडरशिप में एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है। टेस्ला के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) की उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है। अमेरिकी अखबार ‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि Tesla के बोर्ड के सदस्यों ने करीब एक महीने पहले कुछ प्रमुख एग्जिक्यूटिव सर्च फर्मों कंपनी के नए CEO की तलाश के लिए सपंर्क किया था।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह कवायद एलॉन मस्क की ट्रंप प्रशासन में बढ़ती भूमिका के कारण शुरू हुई है, जिसने निवेशकों के बीच चिंता पैदा कर दी है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह प्रयास अब किस स्थिति में है और क्या एलॉन मस्क को इसके बारे में जानकारी है।
एलॉन मस्क ने पिछले हफ्ते यह बयान दिया था कि वे ट्रंप प्रशासन में दी जा रही अपनी सेवाओं में कटौती करेंगे और अपने बिजनेस वेंचर्स, खासतौर से टेस्ला को अधिक समय देंगे। उनका यह बयान उन आलोचनाओं के बाद आया था, जिसमें निवेशकों ने Tesla की गिरती इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री और ट्रंप प्रशासन के डिपार्टमेंट DOGE (Department of Government Efficiency) में मस्क की सक्रियता पर सवाल उठाए थे। मस्क इस सरकारी डिपार्टमेंट के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं, जहां उनका मुख्य फोकस सरकारी नौकरियों में कटौती करना रहा है।
सिर्फ अमेरिका ही नहीं, यूरोप में भी मस्क की अतिवादी दक्षिणपंथी राजनीति के समर्थन के चलते विरोध प्रदर्शन और Tesla शोरूम पर हमले दर्ज किए गए हैं। कुछ स्थानों पर Tesla चार्जिंग स्टेशनों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि बोर्ड ने एलॉन मस्क से मुलाकात कर उनसे सार्वजनिक रूप से यह कहने को कहा कि वे Tesla को प्राथमिकता देंगे। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि मस्क ने इस अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया दी है या नहीं, और क्या उनकी हालिया प्रतिबद्धता से उनके उत्तराधिकारी खोजने की योजना पर कोई असर पड़ा है।
इस खबर के बाद टेस्ला के शेयर बुधवार को नैस्डेक पर 3.38 फीसदी गिरकर 282.16 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। कारोबार के दौरान एक समय इसका भाव 7 फीसदी से भी अधिक लुढ़क गया था। खबर लिखे जाने तक, Tesla और एलॉन मस्क की ओर से इस रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक