Uncategorized

Adani Power Q4 results: मुनाफा 4% घटा, कर्ज में हुआ इजाफा; जानें पूरी डिटेल

Adani Power Q4 results: मुनाफा 4% घटा, कर्ज में हुआ इजाफा; जानें पूरी डिटेल

Adani Power Q4 results: अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी- अदाणी पावर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें कंपनी का शुद्ध लाभ 4% घटकर ₹2,637 करोड़ रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने ₹2,737 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। मैनेजमेंट के मुताबिक, मुनाफे में गिरावट मुख्य रूप से ‘वन-टाइम रेवेन्यू कम होने और टैक्स चार्ज बढ़ने’ की वजह से आई है।

ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत

अदाणी पावर का ऑपरेशनल रेवेन्यू (Revenue from Operations) सालाना आधार पर 6.5% की बढ़ोतरी के साथ ₹14,237 करोड़ रहा। अदाणी पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 102.2 बिलियन यूनिट (BU) बिजली का उत्पादन किया। यह पिछले साल 85.5 BU था यानी 19.5% की सालाना वृद्धि।

आय में धीमी बढ़त के पीछे वजह

कंपनी ने बताया कि Q4 और पूरे वित्त वर्ष में ऑपरेशनल रेवेन्यू की वृद्धि, वॉल्यूम के अनुपात में धीमी रही। इसका प्रमुख कारण था आयातित कोयले की कीमतों में गिरावट और मर्चेंट टैरिफ में कमी।

अदाणी पावर के कर्ज में इजाफा

FY25 में अदाणी पावर की कुल ऑपरेटिंग क्षमता बढ़कर 17,550 मेगावाट हो गई, जो FY24 में 15,250 मेगावाट थी। यह विस्तार कंपनी द्वारा 1,200 मेगावाट की Moxie Power Generation Ltd., 600 मेगावाट की Korba Power Ltd. और 500 मेगावाट की Dahanu Thermal Power Station के अधिग्रहण से मुमिकन हुआ।

कंपनी का नेट डेट ₹26,545 करोड़ से बढ़कर ₹31,023 करोड़ हो गया है। इसके पीछे मुख्य वजह Korba Power के अधिग्रहण और बढ़ते संचालन के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरत रही।

अदाणी पावर के मैनेजमेंट का बयान

अदाणी पावर के CEO एसबी ख्यालिया ने कहा, ‘FY25 में कंपनी ने अब तक का सबसे बेहतरीन ऑपरेटिंग और फाइनेंशियल प्रदर्शन दर्ज किया है। इससे अदाणी समूह की मजबूती और लचीलेपन का पता चलता है। हम अब अपनी विस्तार रणनीति में कैपिटल और कॉस्ट एफिशिएंसी को प्राथमिकता दे रहे हैं।’

शेयर बाजार में प्रतिक्रिया

अदाणी पावर का शेयर तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद बुधवार (30 अप्रैल) को 3.49% की गिरावट के साथ ₹530 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने के दौरान शेयरों में 4.91% की तेजी आई है। वहीं, बीते एक साल में अदाणी पावर ने 13.54% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप ₹2.05 लाख करोड़ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top