Last Updated on May 1, 2025 16:55, PM by
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 1040 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 4,014.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 352.25 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 3844.91 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुनाफे 450.58 करोड़ रुपये से 753 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत घटकर 26,965.86 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 29,180.02 करोड़ रुपये था।
कितने रुपये के डिविडेंड का ऐलान
अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.30 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी 24 जून को कंपनी की 33वीं सालाना आम बैठक में ली जाएगी।