Uncategorized

₹37 के स्टॉक वाले PSU Bank ने जारी किया दमदार रिजल्ट, Q4 में 28% बढ़ा मुनाफा | Zee Business

₹37 के स्टॉक वाले PSU Bank ने जारी किया दमदार रिजल्ट, Q4 में 28% बढ़ा मुनाफा | Zee Business

Last Updated on April 30, 2025 15:18, PM by

 

PSU Bank:  सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने चौथी तमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 28.13% उछाल के साथ 1034 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 4% की गिरावट के साथ 3399 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब 3% की गिरावट के साथ 2003 करोड़ रुपए रहा. अच्छी खबर है कि प्रोविजनिंग में 23% की गिरावट आई है और यह 969 करोड़ रुपए रहा जो दिसंबर तिमाही के लिए 1004 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 1257 करोड़ रुपए था. यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 38 रुपए (Central Bank of India Share Price) पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने जून 2024 में 73 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था और अप्रैल के पहले हफ्ते में इसने 33 रुपए का लो बनाया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top