Markets

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे के लिए इन शेयरों को जोड़ें वॉचलिस्ट में

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे के लिए इन शेयरों को जोड़ें वॉचलिस्ट में

Last Updated on April 29, 2025 7:55, AM by

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है और आमतौर पर इस दिन इक्विटी बेंचमार्के इंडेक्सेज में काफी उठा-पटक दिखती है। इससे पहले सोमवार 28 अप्रैल को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1005.84 प्वाइंट्स यानी 1.27% उछलकर 80,128.37 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.20% यानी 289.15 प्वाइंट्स चढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, अंबुजा सीमेंट्स, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, सीएट, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, इंडियामार्ट इंटरमेश, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, प्राज इंडस्ट्रीज, पंजाब एंड सिंध बैंक, शेफलर इंडिया, शॉपर्स स्टॉप, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, ट्रेंट, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और विशाल मेगा मार्ट आज मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

 

इन कंपनियों के नतीजे जारी

Hexaware Technologies Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर हेग्जावेयर टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.2% उछलकर ₹327.1 करोड़ और रेवेन्यू 16.7% उछलकर ₹3,207.9 करोड़ पर पहुंच गया।

RPG Life Sciences Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आरपीजी लाइफ साइंसेज का प्रॉफिट करीब 9 गुना उछलकर ₹13.24 करोड़ से उछलकर ₹117.4 करोड़ और रेवेन्यू 12.7% उछलकर ₹143.1 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान एक्सपेश्नल गेन जीरो से ₹109.9 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ‌₹20 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक टीजीपी राइज क्लाइमेट ब्लॉक डील के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में 1.59 करोड़ शेयर यानी 3.9% हिस्सेदारी बेच सकती है।

अरुण खुराना ने 28 अप्रैल से इंडसइंड बैंक के पूर्णकालिक निदेशक और डिप्टी सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है।

सीईएससी ने अपनी सहायक कंपनी भोजराज रिन्यूएबल्स एनर्जी के साथ 300 मेगावाट की विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए 3.81 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से 25 साल के लिए बिजली खरीद समझौता किया है। इस समझौता पर अभी वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की मंजूरी लेनी बाकी है।

यूरोप की वोरवेर्क के आईटी लैंडस्केप को बदलने और मैनेज करने के लिए विप्रो को चुना है। यह सौदा पांच साल के लिए हुआ है।

बल्क डील्स

सोसाइटी जनरल ने आरबीएल बैंक के 36,39,399 इक्विटी शेयर के 203.99 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं।

जीटीआई कैपिटल अल्फा ने साम्ही होटल्स में 175.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 0.94% हिस्सेदारी बेची।

केंट आरओ सिस्टम्स ने डेक्कन हेल्थ केयर में 17.49 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1,62,154 शेयर बेचे।

मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने केसोराम इंडस्ट्रीज में 3.82 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 25,17,721 इक्विटी शेयर बेचे।

आज 360 वन डब्ल्यूएएम के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे तो आज मैक्स इंडिया और ग्रोविंगटन वेंचर्स इंडिया के राइट्स की एक्स-डेट है।

आज आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top