Last Updated on April 29, 2025 9:51, AM by
Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 29 अप्रैल को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 109.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 24,450.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गिफ्टी निफ्टी भी बढ़त के साथ कारोबार करते हुए बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। वहीं, 29 अप्रैल को दलाल स्ट्रीट पर तेजड़िए फिर से एक्शन में नजर आए थे। कल बेंचमार्क इंडेक्सों ने पिछले दो सत्रों की गिरावट की भरपाई कर ली। जिससे निफ्टी 24,300 से ऊपर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की लीडरशिप में दिग्गज शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। कल आईटी शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली थी।
सप्ताह की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। दिन चढ़ने के साथ-साथ बढ़त बढ़ती गई, निफ्टी ने इंट्राडे में 24,350 का आंकड़ा पार किया, लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली ने कुछ बढ़त को खत्म कर दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,005.84 अंक या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 80,218.37 पर और निफ्टी 289.15 अंक या 1.20 प्रतिशत बढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की बढ़त हुई।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 24,467 के आसपास सपाट कारोबार कर रहा है, जो दिन की धीमी शुरुआत का संकेत है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। निक्केई आज बंद है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.24 फीसदी की तेजी दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.62 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंगसेंग में 0.42 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं, कोस्पी में 0.61 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार
सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के समापन पर एसएंडपी 500 और डॉव पॉजिटिव जोन में बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 114.09 अंक या 0.28% बढ़कर 40,227.59 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 3.54 अंक या 0.06% बढ़कर 5,528.75 पर पहुंच गया, तथा नैस्डैक कंपोजिट 16.81 अंक या 0.10% गिरकर 17,366.13 पर पहुंच गया।
यूएस बॉन्ड यील्ड
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका का 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 2 आधार अंक घटकर 4.2 प्रतिशत पर था। वहीं, अमेरिका का 2-ईयर बांड यील्ड 5 आधार अंक घटकर 3.69 प्रतिशत पर था।
डॉलर इंडेक्स
सोमवार की गिरावट के बाद, मंगलवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले सपाट दिख रहा था। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 99.09 के स्तर पर दिख रहा है।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 28 अप्रैल को 2474 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। उन्होंने लगातार नौवें कारोबारी सत्र में खरीदारी जारी रखी। FIIs इस महीने नेट बॉयर रहे हैं। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने दूसरे दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 2817 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
