Markets

L&T Finance का शेयर इंट्राडे में 9% तक लुढ़का, Q4 में मुनाफा बढ़ने और डिविडेंड के ऐलान के बावजूद बिकवाली

L&T Finance का शेयर इंट्राडे में 9% तक लुढ़का, Q4 में मुनाफा बढ़ने और डिविडेंड के ऐलान के बावजूद बिकवाली

Last Updated on April 29, 2025 3:27, AM by Pawan

NBFC L&T Finance के शेयरों में 28 अप्रैल को दिन में बीएसई पर 8.7 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी और कीमत 158 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 167.75 रुपये पर सेटल हुआ। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़ने के बावजूद शेयर ने बिकवाली का दबाव झेला। तिमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 636 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 554 करोड़ रुपये था।

L&T Finance की कुल इनकम मार्च 2025 तिमाही में बढ़कर 4,027 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 3,676 करोड़ रुपये था। इंट्रेस्ट इनकम बढ़कर 3,750 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2024 तिमाही में 3,323 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने गोल्ड लोन के कारोबार में उतरने का प्लान किया है। कंपनी पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से उसका गोल्ड लोन बिजनेस खरीदेगी। इसके लिए कंपनी ने एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है।

साल 2025 में शेयर अभी तक 22 प्रतिशत मजबूत

L&T Finance का मार्केट कैप 41800 करोड़ रुपये है। साल 2025 में अब तक शेयर 22 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 194.20 रुपये 4 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 129.15 रुपये 13 जनवरी 2025 को देखा गया।

L&T Finance के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में मेंबर्स की मंजूरी ली जाएगी। अगर मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का पेमेंट मीटिंग के बाद 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top