Uncategorized

Editor’s Take: वो 5 सवाल जिससे समझ आ जाएगी बाजार की अगली चाल, अनिल सिंघवी ने दिए जवाब | Zee Business

Editor’s Take: वो 5 सवाल जिससे समझ आ जाएगी बाजार की अगली चाल, अनिल सिंघवी ने दिए जवाब | Zee Business

Last Updated on April 29, 2025 9:15, AM by

 

Editor’s Take: कल के कारोबार में विदेशी निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने जमकर खरीदारी की. FIIs ने लगातार नौवें दिन 9,900 करोड़ रुपए की खरीदारी की, वहीं DIIs ने भी 2,800 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. नकदी प्रवाह को सुचारू बनाए रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई में चार चरणों में कुल सवा लाख करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदने का ऐलान किया है. ऐसे में अब आज के मार्केट एक्शन को लेकर निवेशकों के दिमाग में कई सवाल आ रहे होंगे. ऐसे ही 5 सवालों के जवाब अनिल सिंघवी ने दिए हैं.

आज के बड़े सवाल

1. टैरिफ वॉर पर डील बनने से होगा कितना फायदा?

2. FIIs, DIIs दोनों की खरीदारी से कितना जोश?

3. RBI का एक और OMO, दौड़ेंगे बैंक?

4. क्या आज 24500 पहुंचेगा निफ्टी?

5. क्या बैंक निफ्टी बनाएगा नया HIGH?

US-भारत व्यापार समझौता जल्द

– अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट का बयान

– एशिया में सबसे पहले भारत के साथ समझौता संभव

– उपराष्ट्रपति वेंस के भारत दौरे से बातचीत आगे बढ़ी

– चीन भी तनाव कम करना चाहता है, लेकिन उससे संबंध बेहद जटिल

– US का 15-18 देशों से व्यापार समझौते पर बातचीत जारी

– ऑटो एंसिलरी पर टैरिफ में कटौती पर विचार: अमेरिकी वाणिज्य मंत्री

टैरिफ वॉर पर डील बनने से कितना फायदा?

– टैरिफ वॉर के मुद्दे को भारत ने बहुत अच्छे से निपटा

– सबसे जल्दी और सबसे पहले डील करना भारत को ग्लोबल बाजारों में बेहद मजबूत करेगा

– भविष्य में भारत रहेगा अमेरिका का Preferred Partner

FIIs, DIIs दोनों की खरीदारी से कितना जोश?

– विदेशी और घरेलू फंड्स शॉर्ट टर्म के बजाय लॉन्ग टर्म पर कर रहे हैं फोकस

– युद्ध से डरने के बजाय लगा रहे हैं पैसा

– लगातार दूसरे दिन FIIs और घरेलू फंड्स ने की कैश मार्केट में खरीदारी

– FIIs की कैश, स्टॉक्स और इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर लगभग 10,000 Cr की खरीदारी

– इसी के साथ इस महीने FIIs की कैश में अब नेट 300 Cr की खरीदारी हुई

– जुलाई 2024 के बाद शायद ये पहली बार होगा कि FIIs लगातार दो महीने कैश में खरीदारी करें

RBI का एक और OMO, दौड़ेंगे बैंक?

– RBI ने एक बार फिर 1.25 लाख करोड़ के OMO घोषणा की

– 27 जनवरी से अब तक पांचवा OMO

– कुल मिलाकर 4.55 लाख करोड़ का OMO

– लगातार लिक्विडिटी देना बैंकों के लिए बहुत पॉजिटिव

क्या आज 24500 पहुंचेगा निफ्टी?

– लगातार 4 दिनों की कोशिश के बाद आज 24350 को निर्णायक तौर पर पार करेगा

– पूरी संभावना है कि निफ्टी 24500 की तरफ बढ़े

– सब ठीक रहा तो अगला टार्गेट 24800 का होगा

– बैंक निफ्टी भी OMO के दम पर बढ़ाएगा तेजी

– पूरी संभावना है कि बैंक निफ्टी भी 56000 के पार नया लाइफ हाई बनाए

आज के लिए 5 बड़े पॉजिटिव

1. FIIs, घरेलू फंड्स की दमदार खरीदारी

2. ट्रेड डील पर बात आगे बढ़ी

3. मजबूत ग्लोबल मार्केट्स

4. RBI का OMO

5. कल शानदार रिकवरी के साथ मजबूत क्लोजिंग

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top