Uncategorized

2 साल में 272% रिटर्न! Navratna PSU को मिला ₹130 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर | Zee Business

2 साल में 272% रिटर्न! Navratna PSU को मिला ₹130 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर | Zee Business

Last Updated on April 29, 2025 15:18, PM by

 

Navratna PSU Stock: बाजार में तेजी के बीच BSE 500 में शामिल सरकारी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) को NEEPCO से 130.58 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर मिलने के बावजूद नवरत्न पीएसयू स्टॉक में गिरावट है. BSE पर शेयर 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 97.49 रुपये ट्रेड कर रहा है.

NBCC Order: ₹130.58 करोड़ का ऑर्डर मिला

रेगुलेटरी फाइलिंग में नवरत्न पीएसयू कंपनी ने कहा कि उसे नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) से 130.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, एनबीसीसी मेघालय के शिलांग के उमसावली में नीपको द्वारा अधिग्रहित 21.66 एकड़ भूमि पर एक टाउनशिप प्रोजेक्ट डेवलप करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इससे कंपनी को 23 अप्रैल को  ₹64.67 करोड़ के नए इंफ्रास्ट्रक्चर ऑर्डर मिले थे. वर्क ऑर्डर में प्रमुख क्षेत्रों में तीन परियोजनाएं शामिल हैं- दिल्ली के मंडोली में सेवा भारती के विद्या मंदिर में एक छात्रावास ब्लॉक बनाने के लिए ₹29.65 करोड़, हैदराबाद में NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए ₹18.05 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट और ओडिशा के भद्रक में धामनगर कॉलेज में डेवलपमेंट वर्क्स से संबंधित ₹16.97 करोड़ का असाइनमेंट शामिल है.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी को आंध्र प्रदेश के गुडीवाड़ा में 46.69 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला कोर्ट बिल्डिंग बनाने, भीमावरम में 72.17 करोड़ रुपये की लागत से 14 कोर्ट बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स बनाने और नई दिल्ली में टीईसी बिल्डिंग में 2.04 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कार्य के लिए 120.9 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे. इसने डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए रेलटेल (RailTel) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए.

NBCC Stock Price

नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) का 52 वीक हाई 139.90 रुपये है और लो 70.82 रुपये है. BSE पर नवरत्न कंपनी का मार्केट कैप 26,314.20 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में यह 19 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 272 फीसदी, 3 साल में 285 फीसदी और 5 साल में 640 फीसदी रहा है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top