Last Updated on April 28, 2025 11:56, AM by
फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी है। RIL और दिग्गज बैंकों के दम पर निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24250 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी करीब 600 प्वाइंट उछला है। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी रौनक देखने को मिल रही है। इस बीच सरकारी बैंकों में आज जोरदार खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स डेढ़ परसेंट चढ़ा है। फार्मा और रियल्टी में भी रौनक देखने को मिल रही है, लेकिन IT शेयरों में आज मुनाफावसूली दिख रही है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
Eternal-प्रकाश गाबा Eternal के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 234 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 220 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
रचना वैद्य की पसंद
Reliance Industries (Fut)- रचना वैद्य Reliance Industries के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1310 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1350 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
Trent (Fut)- मानस जयसवाल Trent के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5276 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4975 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सच्चिदानंद उत्तेकर के पसंदीदा शेयर
UltraTech Cement (Fut)- सच्चिदानंद उत्तेकर UltraTech Cement के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 12070 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 12575 – 12810 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
Titagarh Rail (Fut)- राजेश सातपुते Titagarh Rail के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 785 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में720 – 700 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।